Weather News- सर्दी को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

127
Weather News- सर्दी को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather News- सर्दी को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

जयपुरPublished: Nov 21, 2022 08:15:48 pm

Weather News-राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज होने लगे हैं। शेखावाटी के चूरू, सीकर के अलावा राज्य के दूसरे शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल गया है।

Weather News- सर्दी को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

Weather News- सर्दी को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज होने लगे हैं। शेखावाटी के चूरू, सीकर के अलावा राज्य के दूसरे शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल गया है। बीती रात फतेहपुर में सबसे सर्द रात रही, जहां का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी भारत में अगले चार पांच दिन मौसम साफ रहने से अब सर्द हवाएं फिर से मैदानी एरिया में चलने लगेंगी। इससे राजस्थान के उत्तर.पूर्वी हिस्सों में भी दिन.रात के तापमान में गिरावट होगी। शेखावाटी में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। इससे रात में हल्की सर्द हवाएं चलने के साथ सुबह.शाम कुछ एरिया में हल्की गलन भरी सर्दी भी पडऩे की संभावना है।
सोमवार की बात करें तो राजधानी जयपुर सहित तकरीबन पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। राजधानी जयपुर का दिन का पारा 28.6 डिग्री जबकि बीती रात का पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
12 शहरों में रात का तापमान 10.0 डिग्री से कम
राज्य में बीती रात कई शहरों में रात में तेज सर्दी रही। 12 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इसमें भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, चित्तौडगढ़़, फलौदी, चूरू, नागौर, अंता,संगरिया, फतेहपुर, करौली, माउंट आबू शामिल हैं। वहीं दिन की बात करें तो बाड़मेर, फलौदी, जालौर, सिरोही, सवाई माधोपुर को छोडकऱ शेष सभी जगह का दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक उत्तरी भारत में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होगा। इससे राजस्थान में एक सप्ताह तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और उत्तरी हवाओं का असर पड़ेगा। इससे तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम
अजमेर 29.5…… 12.7
भीलवाड़ा 27.9……9.2
वनस्थली 28.6
अलवर 25.3………9.9
जयपुर 28.3……….12.6
पिलानी 29.1……… 9.5
सीकर 26.0……….. 11.0
कोटा 28.0………… 11.2
चित्तौडगढ़़ 28.9…… 9.5
डबोक 28.0……….. 10.8
बाड़मेर 31.3…………16.5
जैसलमेर 29.0……… 14.2
जोधपुर 29.3……….. 16.1
फलौदी 31.2………… 9.2
बीकानेर 28.9………. 10.2
चूरू 27.4…………….. 6.7
श्रीगंगानगर 27.2………11.6
धौलपुर 28.9………… 12.4
नागौर 27.5……………..9.2
टोंक 28.3……………. 14.2
बूूदी 28.2…………….. 14.8
अंता 27.3……………. 9.6
डंूगरपुर 28.8………….. 12.4
संगरिया 27.6…………. 9.5
जालौर 30.7………….. 13.3
सिरोही 30.2………….. 12.9
सवाई माधोपुर 30.2
फतेहपुर 27.3…………. 6.3
करौली 27.5………….. 8.6
माउंट आबू 24.4…….. 9.6

सम्बधित खबरे



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News