दिल्ली -NCR में मौसम ने बदला मिजाज़, बारिश की हलकी फ़ुहार से ठंडा हुआ मौसम

272

आखिरकार एक लम्बे इंतज़ार के बाद दिल्ली वालों की जिंदगी में वो पल आ ही गया जिसका उन्हें इंतज़ार था, या फिर कह लीजिये कि वो मौसम आ ही गया जिसका उन्हें इंतज़ार था |जी हाँ, अप्रैल से  जून वाली गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वालों ने अब एक राहत की सांस ली है |और आखिर ले भी क्यों ना जहाँ सूरज का पारा 40 डिग्री रहता था वहां आज हल्की सी बूंदा -बांदी हो रही है|

यह भी पढ़े : दिल्ली में जल्द ही दस्तक देगा मॉनसून , लौटेगा दिल्ली वालों का चैन और सुकून

29 जून से मॉनसून देगा दिल्ली में दस्तक
आईएमडी ने पहले ही ये बताया था कि 29 जून से मॉनसून दिल्ली में दस्तक देगा और दो दिन से जिस तरह का बदलाव मौसम में देखा जा सकता है ,उससे ये साफ़ ज़ाहिर है कि मॉनसून का आगमन लगभग जैसे हो ही चूका है|और इन सब में दिल्ली वालों ने राहत की सांस ली है |बारिश की हलकी फुहार से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है |लोग घरों से ख़ुशी -ख़ुशी बाहर जाने के लिए निकल रहे है |

weather changes after pre monsoon rain in delhi 1 news4social -

पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा बारिश की है उम्मीद
मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए ताज़ा रिपोर्ट जे अनुसार अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जमकर बारिश हो सकती है | आईएमडी के अनुसार, भारत में इस साल पिछले साल के मुकाबले अच्छा मॉनसून रहने की उम्मीद है| अगर आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले वर्ष जून से सितंबर तक 96 से 104 प्रतिशत बारिश हुई थी, वहीँ इस बार ये प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है |

weather changes after pre monsoon rain in delhi 2 news4social -

दिल्ली वालों है मॉनसून का इंतज़ार
दिल्ली वाले इस वक़्त जम कर इस मौसम का लुत्फ़ उठाना चाहते है ,और बेसब्री से मॉनसून के पूरी तरह आने का इंतज़ार कर रहे है |मौसम के ठंडा होने से लोगों को गर्मी से आराम मिला है |आईएमडी की मानी जाए तो मॉनसून उड़ीसा से होते हुए उत्तर की तरफ आ रहा है |