VVS Laxman: आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे लक्ष्मण-द्रविड़, बिना हेड कोच के खेलेगी टीम इंडिया, 8 साल बाद होगा ऐसा

6
VVS Laxman: आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे लक्ष्मण-द्रविड़, बिना हेड कोच के खेलेगी टीम इंडिया, 8 साल बाद होगा ऐसा


VVS Laxman: आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे लक्ष्मण-द्रविड़, बिना हेड कोच के खेलेगी टीम इंडिया, 8 साल बाद होगा ऐसा

नई दिल्ली: आयरलैंड सीरीज के लिए जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 15 अगस्त को मुंबई से डबलिन के लिए रवाना होगी। इस टीम का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे, जो एक साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम के साथ कोई मुख्य कोच नहीं होगा। इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि होड कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख, वीवीएस लक्ष्मण 3 टी20 के लिए टीम के साथ आयरलैंड जाएंगे। लेकिन मामला ऐसा नहीं है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्ष्मण टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं।

8 साल में हुआ पहली बार

यह आठ वर्षों में पहली बार है जब भारतीय टीम बिना किसी हेड कोच के कोी सीरीज खेल रही है। 2015 में, डंका फ्लेचर के जाने के बाद, भारत बिना किसी मुख्य कोच के खेला था, जिसमें रवि शास्त्री 2017 में अनिल कुंबले की नियुक्ति तक टीम निर्देशक थे। इससे पहले भी, 2007 में ग्रेग चैपल के जाने के बाद भारत टीम बिना किसी हेड कोच के थी।

उस समय टीम इंडिया के पास मैनेजर लालचंद राजपूत और वेंकटेश प्रसाद बतौर गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के रूप में रॉबिन सिंह थे। द्रविड़ एंड कंपनी वेस्ट इंडीज में है। इसलिए यह माना जा रहा था कि लक्ष्मण आयरलैंड जाने वाली टीम के साथ होंगे। उन्होंने पहले जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के दौरों पर भी जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन इस बार टीम में सहायक स्टाफ के रूप में कोच सितांशु कोटक और साईराज बाहुतुले होंगे।

WI vs IND: बल्लेबाजों ने फिर डुबाई टीम इंडिया की लुटिया, वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में भी जीता

आयरलैंड से खेलेगी भारत 3 मैच की टी20 सीरीज

भारत 18,20 और 23 अगस्त को आयरलैंड के दौरे पर सिर्फ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलने वाला है। सभी मैच डबलिन में खेले जाएंगे। तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान जैसे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच समाप्त होते ही मियामी से डबलिन के लिए उड़ान भरेंगे। भारत दौरे के यूएसए चरण में 12 और 13 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बैक-टू-बैक टी20 मैच खेलेगा। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि द्रविड़ आयरलैंड की यात्रा करेंगे या नहीं। रिपोर्टस की माने तो कि भारत के बिजी शेड्यूल की वजह से द्रविड़ ब्रेक लेंगे।
WI vs IND: राहुल द्रविड़ नहीं करते हार्दिक पंड्या का वैसे सपोर्ट… दिग्गज ने कोच की योग्यता पर ही उठा दिया सवाल navbharat times -Rahul Dravid Net worth: लग्जरी कारों के शौकीन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ‘दीवार’ रहे राहुल द्रविड़, नेटवर्थ जानकर हिल जाएंगे navbharat times -WI vs IND: शुभमन गिल की होगी छुट्टी, आवेश को मिलेगा मौका! चौथे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन



Source link