Virat Kohli Ind vs Sl: आर या पार के मूड में विराट कोहली, शतक के बाद बयान से गेंदबाजों के लिए बजाई खतरे की घंटी

57
Virat Kohli Ind vs Sl: आर या पार के मूड में विराट कोहली, शतक के बाद बयान से गेंदबाजों के लिए बजाई खतरे की घंटी


Virat Kohli Ind vs Sl: आर या पार के मूड में विराट कोहली, शतक के बाद बयान से गेंदबाजों के लिए बजाई खतरे की घंटी

गुवाहाटी: श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 113 रन की आक्रामक पारी खेलकर जीत की पृष्ठभूमि तैयार करने वाले दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह हर मैच को उस रवैये के साथ खेलते है जैसे कि यह उनका आखिरी मैच हो। कोहली की 88 गेंद में 113 रन की पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में छह विकेट पर 373 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 306 रन पर रोक दिया।

विराट कोहली ने क्या कहा

वनडे में 45वां शतक पूरा करने वाले कोहली मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘एक चीज जो मैंने सीखी वह यह कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती। आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है। मैदान में बिना किसी डर के खेलो। मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता। आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि यह आपका आखिरी हो और बस इसके बारे में खुश रहें। खेल आगे बढ़ता रहेगा। मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं।’

भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी पारी में कुछ अलग किया। मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा रहता है। मुझे लगा कि मैं गेंद को अच्छे से हिट कर रहा हूं। यह उस लय के करीब था जिसके साथ मैं खेलता हूं, मुझे समझ में आया कि हमें अतिरिक्त 25-30 रनों की जरूरत है।’

गेंदबाजों से खुश नहीं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। रोहित ने कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं लेकिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की। बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता क्योंकि परिस्थितियां आसान नहीं थीं। खासकर ओस गिरने के बाद।’

उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाई थी लेकिन गेंदबाज चीजों को सही तरीके से नहीं कर पाये।’ उन्होंने अपनी शतकीय पारी और बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं चीजों को सही तरीके से कर रहा हूं। मेरा मानना है कि टी20 में और पहले बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं लेकिन इस प्रारूप में छठे क्रम पर ही बल्लेबाजी करनी होगी।’

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रोहित-गिल को दिया श्रेय, 45वें वनडे शतक के बाद फिटनेस पर बोली बड़ी बातnavbharat times -Ind vs Sl 1st ODI Highlights: शनाका का शतक बेकार, विराट कोहली की पारी के बाद गेंदबाजों के दम पर जीता भारतnavbharat times -Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने मैच के साथ जीता दिल, श्रीलंकाई कप्तान को ‘आउट’ होने के बाद भी बनाने दिया शतक



Source link