Virat Kohli 1st Test Centuries: विराट कोहली के लिए खास है 26 जनवरी का दिन, 11 साल पहले उतारा था कंगारुओं का भूत

24
Virat Kohli 1st Test Centuries: विराट कोहली के लिए खास है 26 जनवरी का दिन, 11 साल पहले उतारा था कंगारुओं का भूत


Virat Kohli 1st Test Centuries: विराट कोहली के लिए खास है 26 जनवरी का दिन, 11 साल पहले उतारा था कंगारुओं का भूत

नई दिल्ली: पूरा देश 74 वें गणतंत्र दिवस के रंग में सराबोर है। 26 जनवरी 1950 के दिन ही भारत के संविधान को लागू किया गया था और तब से इस दिन को गणतंत्र के रूप में मनाया जा रहा है। देश लिए यह खास दिन भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी काफी अहम है। दरअसल विराट कोहली ने 11 साल पहले 26 जनवरी 2012 को ही टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था। कोहली ने यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में जड़ा था। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में 298 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में एक तरफ तरफ जहां गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर जैसे धाकड़ कुछ खास नहीं कर पाए थे तो दूसरी ओर विराट कोहली ने अकेले अपना पैर जमा रखा और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 213 गेंद में 116 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का भी लगाए थे।

पुराने रंग में लौटे विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने पुराने लय में लौट चुके हैं। कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में 46 शतक हो चुका है जबकि टेस्ट में वह 27 शतक लगा चुके हैं। इस तरह कोहली भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब पहुंच चुके हैं।

पिछले साल एशिया कप के दौरान कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भी अपना पहला शतक जड़ा था। हालांकि इससे पहले कोहली लगभग तीन साल से शतक बनाने के लिए जूझ रहे थे। कोहली बेशक हाल ही में टी20 और वनडे में शतक जड़ा है लेकिन टेस्ट में शतक के लिए उन्हें अभी भी इंतजार है।

कोहली के पहले टेस्ट शतक में भारत को हार

विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट मैच में करियर का पहला शतक लगाया लेकिन इस मैच में भारत को कभी ना भूलने वाली हार मिली थी। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 604 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया 272 रन ही बना सकी थी जिस कारण ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 332 रनों की बढ़त हासिल हुई है।

वहीं दूसरी पारी में भी कंगारू टीम ने 167 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 500 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 201 रन बनाकर सिमट गई थी।

Republic Day: गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे भारतीय खिलाड़ी, सचिन से लेकर विराट तक ने देशवासियों को दी बधाई
navbharat times -Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट के जय-वीरू… हार्दिक पंड्या और धोनी पर चढ़ा शोले का रंग, शेयर की ये खास तस्वीर
navbharat times -ICC Ranking: टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी, जानें लाल गेंद क्रिकेट में टीम इंडिया कैसे बनेगी नंबर-1



Source link