Virat Kohli: किसकी तरफ है विराट कोहली का इशारा, एक और इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल!

10
Virat Kohli: किसकी तरफ है विराट कोहली का इशारा, एक और इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल!


Virat Kohli: किसकी तरफ है विराट कोहली का इशारा, एक और इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ब्रेक पर हैं। टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेंगे। 12 जुलाई से इस दौरे का आगाज होगा। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी छुट्टियों पर हैं। हालांकि विराट इन दोनों जिम में पसीना बहा रहे हैं। वहीं कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से इंस्टाग्राम पर कुछ अलग तरह की स्टोरी डालना शुरू की है, जिसको लेकर वह चर्चा में भी हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी शेयर की है।विराट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की एक और स्टोरी

विराट कोहली इन दिनों इंस्टाग्राम पर कुछ डीप स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं। वह आए दिन कुछ ऐसी स्टोरी इंस्टा पर शेयर करते हैं, जिसमें काफी डीप बाते लिखीं होती हैं। कई फैंस विराट को ऐसी स्टोरीज डालने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि विराट ने एक स्टोरी और शेयर की है, जिसमें लिखा है कि, ‘मन संदेह में रहता है। दिल भरोसे में रहता है। विश्वास वह सेतु है जो अहंकार मन से मुक्ति की ओर ले जाता है।’

आईपीएल में जमकर बोला था बल्ला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर बोला है। कोहली ने खेले गए 14 मैचों में 53.25 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 639 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।

Ashes 2023: बेन स्टोक्स को ले डूबा उनका ओवरकॉन्फिडेंस! कहां हुई इंग्लैंड से चूक?

WTC फाइनल में हुए फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में फैंस समेत पूरी टीम को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। अगर विराट का बल्ला चलता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। लेकिन कोहली फाइनल में पूरी तरह से खामोश रहे। पहली पारी में कोहली सिर्फ 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए. जबकि दूसरी पारी में स्कॉट बॉलैंड ने उन्हें 49 रन पर आउट कर दिया था। बहरहाल, अब कोहली वेस्टइंडीज में दमदार वापसी करने के लिए देख रहे होंगे।
Navbharat Times -Rohit Sharma: रोहित शर्मा का इश्क वाला लव, पत्नी रितिका के फोन के लिए पानी कूद गए हिटमैनNavbharat Times -Sai Sudarshan: भारत के लिए डेब्यू करने को तैयार विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, घरेलू लीग में बल्ले से उगल रहा आगNavbharat Times -WI vs IND Test: चेतेश्वर पुजारा बनेंगे बलि का बकरा? विंडीज दौरे पर पत्ता कटना तय, ये 21 साल का खिलाड़ी लेगा जगह



Source link