Vikasit Bharat Sankalp Yatra JDU allegation BJP is using public money in lok sabha election campaign – जेडीयू के निशाने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा, आरोप- जनता की कमाई का बीजेपी चुनाव प्रचार में कर रही इस्तेमाल, बिहार न्यूज

11
Vikasit Bharat Sankalp Yatra JDU allegation BJP is using public money in lok sabha election campaign – जेडीयू के निशाने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा, आरोप- जनता की कमाई का बीजेपी चुनाव प्रचार में कर रही इस्तेमाल, बिहार न्यूज
Advertising
Advertising

Vikasit Bharat Sankalp Yatra JDU allegation BJP is using public money in lok sabha election campaign – जेडीयू के निशाने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा, आरोप- जनता की कमाई का बीजेपी चुनाव प्रचार में कर रही इस्तेमाल, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Advertising

केंद्र सरकार की ओर से इन दिनों देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चलाई जा रही है। इसके जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जा रही है। इस बीच बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर निशाना साधा है। गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह यात्रा देश की जनता को भरमाने का एक हथकंडा है। मोदी सरकार सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के जनता की गाढ़ी कमाई को भाजपा अपने प्रचार-प्रसार के लिए इस्तेमाल कर रही है।

उमेश सिंह ने आगे कहा है कि वास्तविकता यह है कि भाजपा का ‘संकल्प’ और ‘विकास’ दोनों ढकोसला साबित हुआ है। संकल्प यात्रा में भाजपा को जनता से जुड़े जरूरी और गंभीर सवालों का जवाब देना चाहिए। हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री ने वायदा किया था कि वर्ष 2022 तक भारत कुपोषण मुक्त देश बनेगा परन्तु आज महंगाई की मार से देश की एक बड़ी आबादी को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। 100 दिनों में विदेशों से कालाधन वापस लाने का वादा भी जुमला साबित हुआ। पूरे प्रचार-प्रसार के साथ प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरुआत की थी, परन्तु मौजूदा समय में उज्जवला के 70 प्रतिशत लाभार्थियों ने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। 

Advertising

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि ‘विकसित भारत’ का संकल्प नारी, युवा, किसान और गरीब के चार ‘अमृत स्तंभों’ पर टिका है और यही चार उनके लिए सबसे बड़ी जातियां हैं जिनका उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ये चारों जातियां जब सारी समस्याओं से मुक्त होंगी और सशक्त होंगी तो स्वाभाविक रूप से देश की हर जाति सशक्त होगी, पूरा देश सशक्त होगा।

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल जाति आधारित जनगणना को मुद्दा बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ के साथ ही देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की परियोजना की शुरुआत की। उन्होंने झारखंड के देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र को जनता के लिए समर्पित भी किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प चार अमृत स्तंभों पर टिका है। ये अमृत स्तंभ हैं – हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising