Video: दो टके की औरत… सलमान खान का फूटा गुस्सा, शालीन-अर्चना दोनों की लगाई वाट
सलमान खान (Salman Khan) ने अर्चना गौतम को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ‘क्यों हर झगड़े में किसी के माता पिता पर जाती हैं। इन सब हरकतों से आपकी धज्जियां उड़ चुकी हैं। अगर मैं सबके खिलाफ जाकर आपको दोबारा घर में लाने की ताकत रखता हूं तो घर से बेघर करने की भी ताकत।’ सलमान खान की इस डांट से Archana Gautam थर थर कांपने लगती हैं और कहती हैं कि सब उनके पीछे पड़ जाते हैं।
शालीन भनोट पर भी बरसे सलमान खान
वहीं सलमान खान Shalin Bhanot के कमेंट पर भी रिएक्ट करते हैं। इस हफ्ते शालीन की लड़ाई अर्चना से हुई थी। इस लड़ाई में शालीन ने अर्चना को गंदी औरत कहा था। इस पर अर्चना ने उनकी मां और एक्स वाइफ को घसीटा था। इस लड़ाई पर पहले सलमान खान अर्चना पर बरसे और फिर शालीन के बयान पर भी जवाब मांगा।
शालीन भनोट के रिएक्शन से सलमान खान गुस्साए
शालीन भनोट से सलमान खान (Bigg Boss 16) पूछते हैं कि आपने क्यों एक लड़की को कहा कि आप दो टके की औरत हैं। इस पर शालीन जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं। वह कहते हैं कि मैंने अगर कुछ बोला है तो उनको कहा है मैं उनके परिवार पर नहीं गया हूं। जो इंसान मेरी लाइफ में बहुत स्पेशल हैं मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता हूं।
बिग बॉस 16 में आएंगे धर्मेंद्र
शालीन भनोट के रिएक्शन को देख सलमान खान काफी गुस्सा जाते हैं। वह कहते हैं कि शालीन तुम एक बार फिर प्वॉन्ट को मिस कर रहे हो। फिर शालीन कहते सुनाई देते हैं कि वह क्या करें हाथ पर हाथ धेरे बैठे रहे। प्रोमो के अंत में सलमान खान गुस्सा जाते हैं और मी-टीवी से हट जाते हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र और कृष्णा अभिषेक भी बिग बॉस स्टेज पर नजर आएंगे।