Video: सोलोमोन द्वीप पर मिला बच्चे के आकार का विशाल मेढ़क, दहशत में आए ग्रामीण
हाइलाइट्स:
- सोलोमोन द्वीप पर इंसानी बच्चे के आकार का विशाल मेढ़क देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए
- इस विशालकाय मेढ़क का वजन करीब एक किलो है और यह कोरनूफेर गूप्पी प्रजाति का है
- यह मेढ़क इतना विशाल है कि वह एक स्थानीय बच्चे के शरीर के आधे हिस्से तक पहुंच जाता है
मेलबर्न
प्रशांत महासागर में स्थित सोलोमोन द्वीप समूह पर इंसानी बच्चे के आकार का विशाल मेढ़क देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। इस विशालकाय मेढ़क का वजन करीब एक किलो है। बताया जा रहा है कि यह मेढ़क कोरनूफेर गूप्पी प्रजाति (Cornufer Guppyi) का है और इसे अप्रैल महीने में एक जंगल में पाया गया था। बताया जा रहा है कि यह मेढ़क 10 इंच तक लंबा हो सकता है।
यह मेढ़क इतना विशाल है कि वह एक स्थानीय बच्चे के शरीर के आधे हिस्से तक पहुंच जाता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक लकड़ी की मिल के मालिक जिम्मी ह्यूगो (35) ने कहा कि वह सोलोमोन द्वीप के होनिआरा में एक जंगली सूअर की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान यह विशाल मेढ़क उनके हाथ आ लगा। जिम्मी ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं यह देख रहा हूं।’
दुनिया के सबसे बड़े मेढ़क गोलिआथ
जिम्मी ने कहा, ‘मैंने जीवन में जितने मेढ़क देखे हैं, उनमें यह सबसे बड़ा है। यह लगभग इंसानी शरीर के बराबर है। हम इसे बुश चिकेन बुलाते हैं क्योंकि कई ग्रामीण इसे मुर्गे से भी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन इन्हें पकड़ना बहुत कठिन है।’ उन्होंने बताया कि कई कुत्तों की मदद से इस मेढ़क को पकड़ा गया है। ये कुत्ते इस मेढ़क के साथ जंगल में खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मेढ़क हम लोग पकाकर खाएंगे क्योंकि यह पहले ही मर गया है। आशा करता हूं कि अगली बार यह जिंदा पकड़ा जाएगा और हम उसे रखेंगे।
बता दें कि कोरनूफेर गूप्पी प्रजाति के मेढ़क दुनिया के सबसे बड़े मेढ़कों में शामिल हैं और इन्हें न्यू ब्रिटेन से लेकर सोलोमोन द्वीप समूह तक पाया जाता है। इन मेढ़कों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में काफी गिरावट आई है। इसकी वजह प्राकृतिक आवासीय इलाकों में इंसानी दखल बढ़ गया है। यही नहीं कपड़े धोने के साबून से भी इन मेढ़कों की स्किन को काफी नुकसान पहुंचा है। दुनिया के सबसे बड़े मेढ़क गोलिआथ हैं जो मध्य अफ्रीका के वर्षा वनों में पाए जाते हैं। इनका वजन सवा तीन किलो तक हो सकता है।
यह भी पढ़े: शरीर में इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाए?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.