VIDEO : नागिन की हुई मौत तो नाग ने जाम कर दी सड़क | Nag Nagin Amazing love story death of Nagin snake blocked road see video | News 4 Social
नाग-नागिन का अद्भुत प्रेम
मामला मैहर के मुकुंदपुर के पास का है जहां रीवा की ओर जाने वाली सड़क पर किसी वाहन ने रोड क्रॉस कर रही नागिन को कुचल दिया जिससे नागिन की रोड पर ही मौत गई। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ और वीडियो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। नागिन की मौत होने के बाद एक बड़ा सा नाग रोड पर आ गया। वो रोड पर और मरी हुई नागिन के पास घूमता रहा। मानो नाग रोड जाम कर नागिन की मौत का विरोध जता रहा था।
देखें वीडियो-
2 घंटे तक नाग ने जाम की रोड
नागिन की मौत के विरोध में नाग कभी रोड पर लहराते हुए रेंगता तो कभी नागिन के पास जाकर फन फैलाकर बैठ जाता। करीब दो घंटे तक ऐसा चलता रहा और नाग-नागिन के रोड पर होने के कारण वाहनों का आवाजाही रोड के दोनों तरफ रुक गई। कुछ लोगों ने नाग को भगाने की कोशिश की भी की लेकिन नाग ने फन फैलाकर अपना रौद्र रूप उन्हें दिखाया और टस से मस नहीं हुआ। करीब दो घंटे बाद नाग वहां से भागा जब कहीं जाकर रोड से वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।
देखें वीडियो-
नाग-नागिन का अद्भुत प्रेम
मामला मैहर के मुकुंदपुर के पास का है जहां रीवा की ओर जाने वाली सड़क पर किसी वाहन ने रोड क्रॉस कर रही नागिन को कुचल दिया जिससे नागिन की रोड पर ही मौत गई। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ और वीडियो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। नागिन की मौत होने के बाद एक बड़ा सा नाग रोड पर आ गया। वो रोड पर और मरी हुई नागिन के पास घूमता रहा। मानो नाग रोड जाम कर नागिन की मौत का विरोध जता रहा था।
देखें वीडियो-
2 घंटे तक नाग ने जाम की रोड
नागिन की मौत के विरोध में नाग कभी रोड पर लहराते हुए रेंगता तो कभी नागिन के पास जाकर फन फैलाकर बैठ जाता। करीब दो घंटे तक ऐसा चलता रहा और नाग-नागिन के रोड पर होने के कारण वाहनों का आवाजाही रोड के दोनों तरफ रुक गई। कुछ लोगों ने नाग को भगाने की कोशिश की भी की लेकिन नाग ने फन फैलाकर अपना रौद्र रूप उन्हें दिखाया और टस से मस नहीं हुआ। करीब दो घंटे बाद नाग वहां से भागा जब कहीं जाकर रोड से वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।
देखें वीडियो-