valentine's day से पहले प्रेमियों को पुलिस का तोहफा, सुरक्षा उपलब्ध कराएगी पुलिस, हर जिले के officer का नंबर देख लें, बस ये शर्त | Rajasthan Police will provide security to lovers to get married, released numbers of police officers in every district | News 4 Social

7
valentine's day से पहले प्रेमियों को पुलिस का तोहफा, सुरक्षा उपलब्ध कराएगी पुलिस, हर जिले के officer  का नंबर देख लें, बस ये शर्त | Rajasthan Police will provide security to lovers to get married, released numbers of police officers in every district | News 4 Social

valentine's day से पहले प्रेमियों को पुलिस का तोहफा, सुरक्षा उपलब्ध कराएगी पुलिस, हर जिले के officer का नंबर देख लें, बस ये शर्त | Rajasthan Police will provide security to lovers to get married, released numbers of police officers in every district | News 4 Social


valentine’s day special: प्रदेश में स्वेच्छा से विवाह करने वाले बालिग महिला एवं पुरूषों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए राज्य स्तर पर उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन श्वेता धनखड़ को नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ सिविल राइट्स जयपुर नवीता खोखर सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त है।

उप महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन एवं राज्य नोडल अधिकारी श्वेता धनखड़ ने बताया कि बालिग पुरुष और महिला के स्वेच्छा से विवाह करने के उपरांत परिवारजन और जाति – समाज के व्यक्तियों द्वारा परेशान करने या अनुचित कार्रवाई करने पर पीड़ित युगल उनके मोबाइल नम्बर 9413179228 एवं सहायक नोडल अधिकारी नवीता खोखर से मोबाइल नम्बर 9468952823 से सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम और नियुक्त नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला स्तर पर भी नियुक्त कर दिए गए हैं नोडल अधिकारी, नंबर तक कर दिए जारी
पुलिस अधिकारियों ने जिला स्तर पर भी नोडल अधिकारी तय कर दिए हैं और उनके नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। अजमेर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद से मोबाइल नम्बर 8764853557, ब्यावर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ से 9784476221, केकड़ी में पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र सिंह से 9414022124, नागौर में ताराचंद आरपीएस से 8440877000 व 9530413639ए टोंक में आरपीएस गीता से 9530417638, डीडवाना कुचामन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार से 9530413103, शाहपुरा में आरपीएस किशोरी लाल से 8764506302 संपर्क किया जा सकता है।

इसी तरह जयपुर कमिश्नरेट रेंज में जयपुर पूर्व में आरपीएस नारायण लाल शर्मा से 9530425858, जयपुर पश्चिम में आरपीएस गुरु शरण राव से 8764866933, जयपुर उत्तर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनोज शर्मा से 9829078087 व 8764865928 जयपुर दक्षिण में आरपीएस पूनम चंद बिश्नोई से 9530424971 सम्पर्क किया जा सकता है।

वहीं जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण में आरपीएस सुरेश सांवरिया से 8764869049 व 9828086778, दूदू में आरपीएस रूप सिंह इन्दा से 8764514446, कोटपूतली बहरोड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह से 8764514324, खैरथल तिजारा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा से, अलवर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा अग्रवाल से 9782359494, भिवाड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी से 8764502301, दौसा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा से 8764870050 से पीड़ित लोग संपर्क कर सकते हैं।

इसी तरह सीकर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटोलिया से 8764863711, झुंझुनू में आरपीएस लादूराम मीणा से 8764861681, नीमकाथाना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज से 8764523302, चूरू में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह तंवर से 9829824476 फोन पर मदद ली जा सकती है।

वहीं बीकानेर में आरपीएस विक्की नागपाल से 9530414985, हनुमानगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी से 9530432468, गंगानगर में आरपीएस प्रतीक मील से 8764513408, अनूपगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह बेनीवाल से 9829821421 संपर्क किया जा सकता है।

वहीं भरतपुर में आरपीएस राम प्रकाश मीणा से 8764862794, सवाई माधोपुर में आरपीएस राजवीर सिंह से 9414013600, धौलपुर में आरपीएस सुरेश सांखला से 9530411600, करौली में आरपीएस सुरेश जैफ से 8764594301, डीग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम से 8764505303 व 05641224018, गंगापुर सिटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद से 8764525302 मदद के लिए फोन किया जा सकता है।

इसी तरह से जोधपुर पूर्व में आरपीएस निशांत भारद्वाज से 9413909296, जोधपुर पश्चिम में आरपीएस प्रेम धणदे से 8764519418 , जोधपुर ग्रामीण में आरपीएस जयदेव सियाग से 9413639755, जैसलमेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजोरा से 8764865175, बाड़मेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड दान रतनू से 9413192050, फलोदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी से 9829361146, बालोतरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा से 8764504302, पाली में आईपीएस भोमाराम से 9414084222, सिरोही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी से 9530431302 व 8764524301, जालौर में उप निरीक्षक सरिता से 8764516507 व 9057561137, सांचौर में एएसपी जसाराम बोस से कोटा शहर में आरपीएस उमा शर्मा से 9414078766, कोटा ग्रामीण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर मीना से 8764850774 व 9414552550, बूंदी में आरपीएस भगवत सिंह से 8764862285, बारां में पुलिस निरीक्षक घनश्याम शर्मा से 9929305675, झालावाड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीणा से 9413322108 व 7014116760 से फोन किया जा सकता है।

वहीं उदयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह से 8764527413, राजसमंद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार से 9829250721, चित्तौड़गढ़ में आरपीएस कर्ण सिंह से 9530412706, भीलवाड़ा में आरपीएस कन्हैया लाल से 7568758034, सलूंबर में पुलिस निरीक्षक वीणा लोठ , बांसवाड़ा में आरपीएस संदीप सिंह शक्तावत से 9530439766, डूंगरपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखमन रॉय से 8529103281, प्रतापगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना से 9461741215 , जीआरपी अजमेर में पुलिस निरीक्षक अनिल देव से 979922771 तथा जीआरपी जोधपुर में आईपीएस गौतम कुमार से 8764539402 से लोग मदद ले सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़का और लड़की दोनो बालिग हैं और नियमानुसार साथ रहना चाहते हैं, लेकिन परिवार या समाज परेशान कर रहा है तो पुलिस उनकी मदद जरूर करेगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News