USA vs PAK के बाद ICC ने चुने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर, टॉप पर जानिए कौन सा मैच

5
USA vs PAK के बाद ICC ने चुने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर, टॉप पर जानिए कौन सा मैच


USA vs PAK के बाद ICC ने चुने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर, टॉप पर जानिए कौन सा मैच

ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में खेला गया था और 2024 में 9वां टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे उलटफेर वाले मैचों की लिस्ट शेयर की है और इसमें नंबर-1 पर 6 जून 2024 को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया अमेरिका वर्सेस पाकिस्तान मैच है। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में पांच रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। उलटफेर का शिकार होने वाली बड़ी टीमों में टॉप-5 में इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम है, जो दो बार शामिल है। चलिए एक नजर डालते हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर पर-

USA vs PAK T20 World Cup 2024

अमेरिका ने पहले तो पाकिस्तान को 20 ओवर में 159 रनों पर रोका और फिर 20 ओवर में 159 रन बनाकर मैच टाई करा लिया। मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जहां अमेरिका ने एक विकेट पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट विकेट पर 13 रन ही बना पाया।

Ireland vs England T20 World Cup 2022

आयरलैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को हराया था। मैच में बारिश ने खलल डाली थी और इसका फायदा अंत में आयरलैंड को मिला। 19.2 ओवर में आयरलैंड की टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी चल रही थी और इंग्लैंड टीम 15वें ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बना चुकी थी। बारिश की वजह से जब मैच रोका गया, उस समय इंग्लैंड टीम डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रन पीछे चल रही थी और इस तरह से इंग्लैंड को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा।

पवेलियन लौटते हुए फैन से भिड़े PAK क्रिकेटर आजम खान, खूब दिखाई आंखें

Namibia vs Sri Lanka T20 World Cup 2022

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी श्रीलंकाई टीम को हराकर सबको हैरान कर दिया था। नामीबिया ने 163 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रनों पर ही सिमट गई थी।

Afghanistan vs West Indies T20 World Cup 2016

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था। भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट मैच से पहले वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए खतरे की घंटी बजाई थी, लेकिन कैरेबियाई टीम ने दमदार वापसी करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

USA ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, PAK को ऐसे घुटने टेकने पर किया मजबूर

Neatherlands vs England T20 World Cup 2009

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अभी तक किसी भी यूरोपियन टीम के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड को नीदरलैंड ने हराया था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए थे, जवाब में नीदरलैंड ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी।



Source link