US Deport: 10 साल के मासूम के साथ अमेरिका से डिपोर्ट हुई लवप्रीत, घर पहुंची पर नहीं रुके आंसू, डरते हुए बयां किया दर्द

7
US Deport: 10 साल के मासूम के साथ अमेरिका से डिपोर्ट हुई लवप्रीत, घर पहुंची पर नहीं रुके आंसू, डरते हुए बयां किया दर्द
Advertising
Advertising

US Deport: 10 साल के मासूम के साथ अमेरिका से डिपोर्ट हुई लवप्रीत, घर पहुंची पर नहीं रुके आंसू, डरते हुए बयां किया दर्द


Advertising

अपने बेटे के साथ लवप्रीत कौर।
– फोटो : संवाद

Advertising

विस्तार

Advertising


अमेरिका में अवैध तरीके से गए और वहां से डिपोर्ट किए गए भारतीयों में 30 लोग पंजाब के हैं। पंजाब के 30 लोगों में कपूरथला की एक महिला और उसका 10 साल बेटा भी शामिल है, जो अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस लौटे हैं। कपूरथला के कस्बा बेगोवाल के गांव भदास से की महिला अपने बेटे के साथ घर लौटी तो उसके आंसू रुक नहीं रहे थे। लवप्रीत ने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की लेकिन, वह सबकुछ बताने से डर भी रही थी। अमृतसर एयरपोर्ट से डीएसपी दलजीत सिंह और डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह के नेतृत्व में लवप्रीत अपने बच्चे के साथ घर लौटी। 

Trending Videos

Advertising

अमेरिका से निर्वासित होकर लौटी लवप्रीत कौर ने बताया कि एक जनवरी 2025 को वह बेटे प्रभजोत सिंह के साथ अमेरिका गई थी। वह 27 जनवरी को यूरोप के विभिन्न देशों से होते हुए अमेरिकी बॉर्डर के कैंप में दाखिल हुई थी। लवप्रीत ने बताया कि वहां किसी ने भी उनकी कोई भी बातचीत नहीं सुनी गई। उन्हें बताया गया कि उसे भी अन्य भारतीयों के साथ डिपोर्ट कर सेना के विमान से अमृतसर भेजा जा रहा है। 

नहीं बताया कितना पैसा हुआ खर्च

अमेरिका से लौटकर जब लवप्रीत अपने बच्चे के साथ घर पहुंची तो परिवार का माहौल भावुक था। इसके अलावा उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताने से मना कर दिया। महिला ने यह भी नहीं बताया कि वह किस एजेंट के जरिये अमेरिका गई थी और इसके लिए उन्होंने कितने रुपये खर्च किए थे। 

युवक के परिवार ने जानकारी देने के किया मना

इसके अलावा निकटवर्ती गांव बरयार के युवक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरजंग सिंह भी अमेरिका से निर्वासित होकर लौटा है। अपने घर पहुंचने के बाद युवक बाहर के लोगों से नहीं मिला। वहीं उसके परिजनों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

लवप्रीत पर लगे गंभीर आरोप

वहीं, दूसरी तरफ महिला लवप्रीत पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि महिला इटली में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है। इस पर कपूरथला के भुलत्थ के डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि लवप्रीत कौर कभी इटली गई ही नहीं। ऐसे में उनके खिलाफ आपराधिक केस कैसे दर्ज हो सकता है। मोस्ट वाटेंड की सूची में शामिल होने वाली बात सरासर गलत है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising