UPSC Exam 2024 Dates : संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी

8
UPSC Exam 2024 Dates : संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी

UPSC Exam 2024 Dates : संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी

ऐप पर पढ़ें

UPSC Revised Exam Calendar 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा अब 16जून को होगी। आयोग ने कई परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 2024 की परीक्षा तिथि देख सकते हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 व आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2024 की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 26 मई को थी, अब 16 जून को होगी। परीक्षा तिथि में बदलाव की घोषणा यूपीएससी ने लोकसभा चुनाव तिथि घोषित होने के तुरंत बाद कर दी थी।

यूपीएससी की ओर से कहा गया है कि जरूरत के हिसाब से परीक्षा की तिथियां बदली जा सकती हैं। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर से होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए सात जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा है। अगर कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व तिथि को आयोजित की जाएगी। एनडीए व सीडीएस- क क का आयोजन एक सितंबर को एनडीए- कक और सीडीएस- कक की अधिसूचना 15 मई को जारी होगी। आवेदन चार जून तक कर सकते हैं। परीक्षा एक सितंबर को होगी। सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2024 की अधिसूचना 24 अप्रैल को जारी हो गयी थी। अभ्यर्थी 14 मई तक आवेदन कर सकेंगे और परीक्षा चार अगस्त को आयोजित होगी।

2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर:

परीक्षा आवेदन तिथि परीक्षा तिथि

सिविल सर्विसेज व आईएफएस (प्रारंभिक) समाप्त 16 जून

आईईएस, आईएसएस 10 से 30 अप्रैल तक 21 जून

संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) 22 जून

इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य) 23 जून

संयुक्त मेडिकल सर्विसेज 10 से 30 अप्रैल तक 14 जुलाई

सीएपीएफ 24 अप्रैल से 14 मई 04 अगस्त

एनडीए एंड एनए-2 और सीडीएस215 मई से 04 जून तक 01 सितंबर

यूजीसी नेट की तिथि में बदलाव 18 जून को परीक्षा

यूजीसी नेट की तिथि में सोमवार को बदलाव कर दिया गया। अब यह 18 जून को होगी। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को थी। इसी दिन नेट की तिथि थी। दोनों परीक्षाओं की तिथियों के टकराने से हजारों छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई थी। यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि तिथि में बदलाव किया गया है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। आखिरी तारीख 10 मई है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News