UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने लगा ली फांसी, पालतू कुत्ते ने डेड बॉडी उतारने का खूब किया प्रयास | Sambhav commits suicide pet dog death in Jhansi | Patrika News

39
UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने लगा ली फांसी, पालतू कुत्ते ने डेड बॉडी उतारने का खूब किया प्रयास | Sambhav commits suicide pet dog death in Jhansi | Patrika News


UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने लगा ली फांसी, पालतू कुत्ते ने डेड बॉडी उतारने का खूब किया प्रयास | Sambhav commits suicide pet dog death in Jhansi | Patrika News

झांसीPublished: May 09, 2023 07:27:57 am

Jhansi News : झांसी में इकलौता बेटा फांसी के फंदे पर लटक गया। उसके पालतू कुत्ते ने दे दिया वफादारी का सबूत। भोंकते-भोंकते उसने भी तोड़ दिया दम।

a2

संभव और एलेक्स की फाइल फोटो।

Jhansi News : झांसी में UPSC की तैयारी कर रहे 23 साल के संभव अग्निहोत्री ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। वो अपने घर का इकलौता बेटा था। पिता को इसकी जानकारी तब हुई, जब बेटे का फोन नहीं उठा और उन्होंने पड़ोसी को घर भेजा।। वहाँ का नजारा भावुक करने वाला था। मालिक की मौत पर उनका पालतू कुत्ता बेचैन था, जिसने पहले अपने मालिक को फंदे से खींचने की खूब कोशिश की और फिर वहीं बैठ गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची, लेकिन कुत्ते ने किसी को अन्दर नहीं आने दिया। चौकी प्रभारी पहुँचे तो कुत्ते ने उन पर हमला करते हुए काटकर जख्मी कर दिया।



Source link