UPI सर्विस देशभर में डाउन: गूगल पे और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने में यूजर्स को आ रही दिक्कत h3>
Hindi News
Business
UPI Down, Outage Disrupts Nationwide Payments On Google Pay, Paytm And Others
नई दिल्ली3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
Advertising
देशभर में सोमवार (12 मई) को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI सर्विस टेक्निकल इश्यू के चलते डाउन हो गई। इस आउटेज की वजह से यूजर्स को गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Advertising
वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, करीब शाम 5 बजे से दिक्कत आनी शुरू हुई। वहीं, शाम 7 बजे सबसे ज्यादा 913 शिकायतें दर्ज की गईं।
शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक सबसे ज्यादा परेशानी
यह डाउन डिटेक्टर का स्क्रीन शॉट है, जिस पर डेटा शो कर रहा है कि शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक शिकायतों का ग्राफ हाई रहा।
Advertising
करीब 31% लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत
समस्या फेस कर रहे करीब 31% लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत आई। 47% लोगों को फंड ट्रांसफर करने और लगभग 21% को खरीदारी करने में दिक्कतें हुईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई यूजर्स UPI सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं।
पेटीएम से पेमेंट करने पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा, ‘UPI एप कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है’। पिछले एक महीने में यह तीसरी बार है, जब UPI सर्विस डाउन हुई है।’
Advertising
UPI को NCPI ऑपरेट करता है
भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।
UPI कैसे काम करता है
UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना पड़ता है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।
अगर आपके पास उसका UPI आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और खरीदारी भी आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं।
खबरें और भी हैं…
सोना ₹3,340 गिरकर ₹94,393 पर आया: चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही, आगे और गिर सकते हैं दाम
1:23
कॉपी लिंक
शेयर
भारत-पाक सीजफायर के बाद 2975 अंक चढ़ा सेंसेक्स: ये साल की सबसे बड़ी तेजी, 82,430 के स्तर पर पहुंचा; निफ्टी 4% चढ़ा
1:06
कॉपी लिंक
शेयर
पाकिस्तान का शेयर बाजार आज 9.5% चढ़ा: 10,119 अंक ऊपर 117,293 पर बंद; भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी के कारण
कॉपी लिंक
शेयर
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस पावर 11% चढ़ा: जनवरी-मार्च में ₹126 करोड़ का प्रॉफिट हुआ, सोलर एनर्जी का ऑर्डर भी मिला
कॉपी लिंक
शेयर
BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS News