उपेंद्र कुशवाहा नें दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री मोदी को भेजा अपना इस्तीफा

310

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अब राजनीति तेज होने लग गई है। बहुत से नेता एक पार्टी को छोडकर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। इन्हीं में एक नाम उपेंद्र कुशवाहा का है। जिन्होंने केंद्र सरकार से इस्तीफा देकर अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री मोदी को दे दिया है। अब बताया जा रहा है की उपेंद्र कुशवाहा महागबंधन में शामिल हो सकते है।

upendra kushwaha rlsp bihar nda meeting minister quit 1 news4social -

एग्जिट पोल में बीजेपी के पिछडने के बाद दिया इस्तीफा

आपको बता दें की राजस्थान चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद उपेंद्र कुशवाहा नें अपना त्यागपत्र दिया है। एग्जिट पोल में बीजेपी पिछे दिख रही है। ऐसे में विपक्ष ज्यादा हमलावर है। पांच राज्यों के आए एग्जिट पोल में बीजेपी कांग्रेस से पिछड रही है। ऐसे में जिन नेताओं नें बीजेपी का दामन थाम रखा था अब वह बीजेपी से किनारा कर रहे है। उपेंद्र कुशवाह के इस्तीफे के बाद महगठबंधन में खुशी की लहर दोड पड़ी है और बीजेपी में चिंता की लहरें।