UP Weather Update: पछुआ हवा से सुबह सर्द, फिर भी प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, जानिए क्या है AQI का स्तर

115
UP Weather Update: पछुआ हवा से सुबह सर्द, फिर भी प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, जानिए क्या है AQI का स्तर

UP Weather Update: पछुआ हवा से सुबह सर्द, फिर भी प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, जानिए क्या है AQI का स्तर

AQI Pollution Update Today News: ठंड ने दस्तक दे दी है और सुबह में सर्द हवाओं के साथ तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। पछुवा हवाओं के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। हालांकि इसके बाद भी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है।

 

पछुआ हवा से सुबह सर्द, फिर भी प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, जानिए क्या है AQI का स्तर

हाइलाइट्स

  • तामपान में गिरावट के साथ मौसम हुआ सर्द
  • लखनऊ, नोएडा समेत अन्य शहरों में बढ़ा एक्यूआई
  • प्रदूषण के मामले में नोएडा की हालत बेहद खराब
लखनऊ: पछुआ हवाओं के असर से शहर में दिन का मौसम भी बदलने लगा है। राजधानी में शुक्रवार को दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। इस बीच सुबह के वक्त चलने वाली पछुआ हवा से कोहरा भी पड़ने लगा है। हाइवे पर कोहरे की वजह से वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा और ठंड भी बढ़ेगी। दिन और रात के समय तापमान कम रहेगा, जबकि दिन में धूप के कारण उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम निदेशक एम दानिश के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के मामले में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य इलाकों में रिपोर्ट ज्यादा अच्छी नहीं हैं।

पराली जलाए जाने के कारण कई शहरों में प्रदूषण का स्तर अच्छा नहीं दिख रहा है। ठंड और हवा के बावजूद सुबह के वक्त भी लोगों को हल्की घुटन का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में शनिवार को प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति तक पहुंच गया है। यहां कई इलाकों में एक्यूआई 300 तक पहुंच गई है। नोएडा सेक्टर 62 में 311 एक्यूआई, नोएडा सेक्टर 1 में 251, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 में 274 एक्यूआई दर्ज की गई, जो कि बहुत ज्यादा खराब है। वहीं नोएडा सेक्टर 125 में 200 एक्यूआई के साथ लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

यूपी की राजधानी लखनऊ की हालत भी खराब

लखनऊ में एक्यूआई की स्थिति सामान्य नहीं है। लालबाग और सेंट्रल स्कूल के पास प्रदूषण स्तर बेहद खराब है। यहां एक्यूआई क्रमश: 258 और 215 सुबह करीब 9 बजे ही दर्ज किया गया है। वहीं कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास 225 एक्यूआई दर्ज हुई। अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पास 189 और गोमतीनगर
के पास 176 एक्यूआई सामने आई। वहीं गाजियाबाद के संजय नगर, वसुंधरा और इंदरापुरम में भी प्रदूषण काफी ज्यादा है। यहां एक्यूआई 200 पार कर गया है। वहीं लखनऊ में अधिकतम तामपान 28 और न्यूनतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है। नोएडा में अधिकतम 28 और न्यूनतम 16 डिग्री तापमान रहने वाला है। वहीं गाजियाबाद में शनिवार को मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News