UP Weather Update: पश्चिमी यूपी का बदल गया मौसम, अब बुंदेलखंड की बारी, झांसी समेत मध्य यूपी में बारिश के आसार | UP Weather Update Western UP has changed now Bundelkhand turn | News 4 Social

11
UP Weather Update: पश्चिमी यूपी का बदल गया मौसम, अब बुंदेलखंड की बारी, झांसी समेत मध्य यूपी में बारिश के आसार | UP Weather Update Western UP has changed now Bundelkhand turn | News 4 Social


UP Weather Update: पश्चिमी यूपी का बदल गया मौसम, अब बुंदेलखंड की बारी, झांसी समेत मध्य यूपी में बारिश के आसार | UP Weather Update Western UP has changed now Bundelkhand turn | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 04, 2023 06:10:51 am

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के कई हिस्सों का मौसम बदल गया है। इन हवाओं का असर सबसे ज्यादा पश्चिमी यूपी में देखने को मिल रहा है। साथ ही बुंदेलखंड में भी मौसम का असर नजर आ रहा है।

UP Weather Update

UP Weather Update: 4 दिसंबर को झांसी में बारिश के आसार।

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से यूपी का मौसम बदला है। इसके साथ-साथ बुंदेलखंड का भी मौसम बदल गया है। झांसी में रविवार को दिन भर सूरज की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। मौसम विभाग ने 4 दिसंबर को फिर से हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। जिसके चलते अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी।