Up weather update: धरती की कोख मांगे वर्षा का पानी,तीन जिलो में सूखे के आसार | Chances of drought due to lack of rain in two other districts includin | Patrika News
चित्रकूटPublished: Jul 22, 2023 09:08:50 am
UP Weather Update: मई/जून के महीने में चित्रकूट,बांदा में हुई प्री-मानसून की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन जुलाई में मानसून कमजोर पड़ गया और अब चित्रकूट का पूरा हिस्सा सूखा रह गया।
Up weather update: धरती की कोख मांगे वर्षा का पानी,तीन जिलो में सूखे के आसार
UP Weather Update: प्रकृति ने ऐसा ही बर्ताव किया तो चित्रकूट,बांदा,महोबा क्षेत्र पर जल संकट गहरा सकता है। पिछले कई सालों से यहां बेहद कम बारिश हो रही है,तो इस बार भी कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं देश में 1 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी, लेकिन लगभग 2 महीनो में चित्रकूट में 4/5 दिन ही अच्छी बारिश हुई है।
चित्रकूटPublished: Jul 22, 2023 09:08:50 am
UP Weather Update: मई/जून के महीने में चित्रकूट,बांदा में हुई प्री-मानसून की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन जुलाई में मानसून कमजोर पड़ गया और अब चित्रकूट का पूरा हिस्सा सूखा रह गया।
Up weather update: धरती की कोख मांगे वर्षा का पानी,तीन जिलो में सूखे के आसार
UP Weather Update: प्रकृति ने ऐसा ही बर्ताव किया तो चित्रकूट,बांदा,महोबा क्षेत्र पर जल संकट गहरा सकता है। पिछले कई सालों से यहां बेहद कम बारिश हो रही है,तो इस बार भी कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं देश में 1 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी, लेकिन लगभग 2 महीनो में चित्रकूट में 4/5 दिन ही अच्छी बारिश हुई है।