Up Weather Update: तीसरे दिन फिर रिमझिम बारिश… सर्दी की दस्तक, बढ़ेगी मटर की पैदावार | Up Weather Update Drizzling rain again on third day | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 01, 2023 07:30:38 am
Up Weather Update: यूपी के झांसी में लगातार तीसरे दिन सुबह से ही बारिश की फुहार शुरू हो गई है। इस बारिश का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। उनकी फसल के लिए ये बारिश किसी अमृत से कम नहीं है।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Up Weather Update: बुंदेलखंड में इन दिनों खेतों में सबसे ज्यादा मटर की खेती हो रही है। बिन मौसम बारिश ने किसानों की जेब ढ़ीली होने से तो बचा ही लिया है। साथ में ठंडक बढ़ जाने की वजह से खेत में पैदावार अच्छी होने की संभावना भी है। झांसी सहित आसपास के जनपद में 1 दिसंबर को सुबह से ही फिर आसमान से हल्की फुहार बरसने लगी। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे।
झांसीPublished: Dec 01, 2023 07:30:38 am
Up Weather Update: यूपी के झांसी में लगातार तीसरे दिन सुबह से ही बारिश की फुहार शुरू हो गई है। इस बारिश का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। उनकी फसल के लिए ये बारिश किसी अमृत से कम नहीं है।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Up Weather Update: बुंदेलखंड में इन दिनों खेतों में सबसे ज्यादा मटर की खेती हो रही है। बिन मौसम बारिश ने किसानों की जेब ढ़ीली होने से तो बचा ही लिया है। साथ में ठंडक बढ़ जाने की वजह से खेत में पैदावार अच्छी होने की संभावना भी है। झांसी सहित आसपास के जनपद में 1 दिसंबर को सुबह से ही फिर आसमान से हल्की फुहार बरसने लगी। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे।