UP Top News : स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ, कांग्रेसियों के कई नेता हाउस अरेस्ट | UP Top News Swami Prasad Maurya questioned STF many Congress leaders house arrest | Patrika News

190
UP Top News : स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ, कांग्रेसियों के कई नेता हाउस अरेस्ट | UP Top News Swami Prasad Maurya questioned STF many Congress leaders house arrest | Patrika News

UP Top News : स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ, कांग्रेसियों के कई नेता हाउस अरेस्ट | UP Top News Swami Prasad Maurya questioned STF many Congress leaders house arrest | Patrika News

कारगिल शहीदों के साथ हम हमेशा खड़े हैं : सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कहाकि, हमारी सरकार कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है। हमें देश को बेहतर और संपन्न बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमें अपनी कमियों को दूर कर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहाकि, भारत के महापुरुषों के प्रति समान में अपने घरों पर तिरंगा लहराएं। जाति, धर्म और मजहब की संकीर्णता से ऊपर उठना होगा। यही बातें देश को कमजोर कर रही हैं। सीएम योगी बोले, कारगिल स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। मई 1999 को यह युद्ध प्रारम्भ होता है आज ही कारगिल युद्ध ने भारत की विजय की घोषणा हुई थी। लखनऊ के कैप्टन मनोज पांडेय, सुनील जंग, आदित्य मिश्र जैसे बलिदानियों का नाम देश समान के साथ लेता है।

लखनऊ में कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन कई नेता हाउस अरेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने लखनऊ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के विधान भवन के प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी गांधी प्रतिमा की तरफ जा रहे थे तो उनसे पुलिस की झड़प हो गई। वहीं, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना के साथ ही कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है लेकिन हम डरेंगे नहीं और प्रदर्शन करते रहेंगे।

सुल्तानपुर में ट्रक ने एआरटीओ की टीम को रौंदा, दो की मौत कादीपुर सुल्तानपुर मार्ग पर एक बेकाबू ट्रक ने मंगलवार की सुबह एआरटीओ की टीम को रौंद दिया। हादसे में सड़क के किनारे खड़े एआरटीओ के एक सिपाही और चालक की मौत हो गई। एआरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार वर्मा ने मंगलवार सुबह कादीपुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी तभी एक ट्रक चालक ने प्रवर्तन दल को रौंद दिया। हादसे में टीम के चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह की मौत हो गई। टीम के अन्य सदस्यों ने इस घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। आनन फानन एसओ सन्दीप राय व उप निरीक्षण सीताराम यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। उधर, कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हड़कम्प मचा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भुअर पुल के पास सोमवार देर रात बदमाशों ने कार सवार कारोबारी महेंद्र मौर्य (28 वर्ष) को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महेंद्र को घरवाले ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया गया। देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे। कारोबारी पर फायर करने के बाद पैदल ही भाग निकले। पुलिस निजी रंजिश और कारोबारी दुश्मनी के बिंदु पर जांच कर रही है। मंगलवार सुबह भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव ने कारोबारी के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने महेंद्र का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दी। उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि, भुअर गांव के रोशन लाल का बेटा महेंद्र कपड़े की दुकान चलाता था। सोमवार रात दुकान बंदकर वह घर जा रहा था। भुअर पुल के पास मौजूद दो बदमाशों ने महेंद्र को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News