UP Top News : यूपी के 2500 राजकीय स्कूलों में लगेगी स्मार्ट क्लास, चार बार फेल हुए तो छोड़ना होगा केजीएमयू | UP Top News Smart class will be started in 2500 government schools 4 times fail leave KGMU | Patrika News

90
UP Top News : यूपी के 2500 राजकीय स्कूलों में लगेगी स्मार्ट क्लास, चार बार फेल हुए तो छोड़ना होगा केजीएमयू | UP Top News Smart class will be started in 2500 government schools 4 times fail leave KGMU | Patrika News

UP Top News : यूपी के 2500 राजकीय स्कूलों में लगेगी स्मार्ट क्लास, चार बार फेल हुए तो छोड़ना होगा केजीएमयू | UP Top News Smart class will be started in 2500 government schools 4 times fail leave KGMU | Patrika News

नया आदेश, चार बार फेल हुए तो छोड़ना होगा केजीएमयू

केजीएमयू प्रशासन ने कई वर्षों से लगातार फेल हो रहे स्टूडेंट्स को अब बाहर करने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नियम का हवाला देकर इसकी कार्यवाही शुरू की जा रही है। अब लगातार चार साल फेल होने वाले स्टूडेंट्स को संस्थान छोड़ना होगा। चिकित्सा विश्वविद्यालय में इस समय 37 ऐसे विद्यार्थी हैं जो कई साल से फेल हो रहे हैं। कई तो 20 साल से एमबीबीएस की परीक्षा पास करने की कोशिश कर रहे हैं। केजीएमयू प्रशासन पर आरोप हैं कि, कई विद्यार्थी आरक्षित वर्ग से हैं इसलिए उन्हें फेल किया जा रहा है। केजीएमयू कुलपति ले जनरल डॉ बिपिन पुरी ने कहाकि, एनएमसी के नियम के अनुसार लगातार चार साल फेल होने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री नहीं देने का प्रावधान है, इसलिए यह नियम केजीएमयू में भी लागू कर दिया गया है। जो स्टूडेंट चार साल से फेल हो रहे हैं, उनको संस्थान छोड़ना पड़ेगा।

सड़क हादसे में दंपती की मौत, नाराज परिजनों का हंगामा

वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में मोपेड सवार दपंती की मौत हो गई थी। करीब 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नहीं भिजवाया। पुलिस की कार्यशैली से नाराज मृतक के परिजनों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। महावीर मंदिर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और चौबेपुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर अर्दली बाजार चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझा.बुझाकर आक्रोशित शांत कराया। आदमपुर के कज्जाकपुरा कोनिया निवासी पारस राम, पत्नी भोली देवी और 8 साल का पोता कार्तिक एक ही मोपेड पर सवार होकर रक्षाबंधन पर भोली देवी के मायके भोपापुर चोलापुर स्थित खरपतू राम के यहां गए थे।

नशीली दवाओं मामले के आरोपित गुप्ता बंधु नेपाल फरार

गोरखपुर में नशीली दवा मामले में नामजद भालोटिया मार्केट के गुप्ता बंधु आशीष व अमित नेपाल फरार हो गए। इसकी भनक पुलिस को लग चुकी है। अब नेपाल पुलिस की मदद से गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ नेपाल से ही दोनों भाई सरेंडर की जुगाड़ में लग गए हैं। वहीं से ही अपने लोगों के जरिये जरूरी दस्तावेज बनवा रहे हैं। गीडा और संतकबीरनगर में गुप्ता बंधुओं पर मुकदमा दर्ज हुआ थाए लेकिन पुलिस की जांच में तेजी नहीं आई। इसी का नतीजा रहा कि आरोपी आसानी से विदेश भाग गए। ड्रग विभाग की जांच भी आगे नहीं बढ़ पा रही है। कागजों में ही जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

गोरखपुर में किन्नरों ने निकाली तिरंगा यात्रा

हिंदुस्तान अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अब किन्नर समाज भी आगे आया है। गोरखपुर में आज किन्नर समाज के लोगों ने विशाल तिरंगा रैली का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। शनिवार को किन्नर समाज के लोगों ने गोरखपुर नगर निगम से काली मंदिर तक विशाला तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में जय हिंद, भारत माता की जय जैसे देशभक्ति के नारे लगाए गए। इस दौरान आजादी के नायकों को याद किया गया। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। यहां 200 मीटर लम्बा तिरंगा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News