UP Top News : अयोध्या में हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की हत्या का राज खुला | UP Top News Ayodhya Hanuman temple young man sleeping murder mystery secret uncovered | Patrika News

80
UP Top News : अयोध्या में हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की हत्या का राज खुला | UP Top News Ayodhya Hanuman temple young man sleeping murder mystery secret uncovered | Patrika News

UP Top News : अयोध्या में हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की हत्या का राज खुला | UP Top News Ayodhya Hanuman temple young man sleeping murder mystery secret uncovered | Patrika News

सपा विधायक आरके वर्मा के आवास से टोंटी चोरी प्रतापगढ़ के रानीगंज से सपा के विधायक डॉ. आरके वर्मा के सरकारी आवास से टोंटी चोरी हो गई। इसकी तहरीर उन्होंने गौतमपल्ली थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पड़ताल की तो टोंटी घर के अंदर पड़ी मिली। वहां पानी आपूर्ति के ससांधनों में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक विधायक के आवास पर चोरी की सूचना पर पड़ताल की गई है। वहां आवास के दो कमरों से संबद्ध किचन और बाथरूम में जलापूर्ति के पाइप व टोंटी में तोड़फोड़ की गई है। टोंटी वहीं मौके पर मिली है। इससे साफ है कि चोरी नहीं हुई है। पुलिस इस संबंध में सोमवार को राज्य संपत्ति विभाग के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी, ताकि हकीकत सामने आ सके।

दीपावली तक शुरू होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने कार्यदायी संस्था को सितंबर से काम शुरू करने का समय दिया था, अब अक्टूबर 2022 तक कर दिया गया है। अप्रैल के मध्य में कार्यदायी संस्था को टेंडर करके औपचारिकताएं पूरी कर दी गई थी। इससे जो काम आगामी लोकसभा तक काफी होने की संभावना जताई जा रही थी, अब उसे पूरा होने में वर्ष 2025 तक इंतजार करना होगा। यह पूरा एनई छह 63 किमी. का बनाया जाना है। इसके बनने से लखनऊ से कानपुर का सफर मात्र 45 मिनट का हो जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही यात्रियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

सूबे में एफडीआर तकनीक से बनेंगी 5500 किमी सड़कें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इस वर्ष 5500 किलोमीटर सड़क निर्माण एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) प्रणाली से करेगा। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। इस पर करीब 5000 करोड़ रुपये से अधिक धन खर्च होना है। विभाग की ओर से सड़कों के उच्चीकरण व मरम्मत आदि में एफडीआर प्रणाली का अभिनव उपयोग किया जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सड़कों के निर्माण में बड़ी एजेंसियों ने अभी तक इस तकनीक को नहीं अपनाया है। वहीं, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने इसे एक नई चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। इस तकनीक से जहां सड़कें सामान्य परंपरागत तकनीक से बनाई गई सड़कों से कहीं अधिक टिकाऊ होंगी, वहीं इनकी निर्माण लागत भी अपेक्षाकृत कम होगी।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News