हाईकोर्ट के आदेश के बाद टीईटी 2018 प्राथमिक स्तर का संशोधित रिजल्ट जारी

191

प्रयागराज: हाईकोर्ट के आदेश के बाद टीईटी 2018 प्राथमिक स्तर का संशोधित रिजल्ट जारी, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रिजल्ट जारी किया है, रिजल्ट में 19852 और अभ्यर्थियों को सफल किया गया घोषित नियामक ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी बढ़ायी, सफल अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 22 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 23 दिसंबर तक फीस जमा करते हुए 24 दिसंबर तक आवेदन पूर्ण कर ले सकेंगे प्रिंटआउट, टीईटी के लिए 1170786 अभ्यर्थियों ने किए थे आवेदन, परीक्षा में 1101645 ही परीक्षा में हुए थे उपस्थित, 386137 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी.

UP TET 2018 Modified Result of Primary Level 1 news4social -

18 नवंबर 2018 को हुई थी शिक्षक पात्रता परीक्षा, 12 दिसंबर को घोषित किया गया था रिजल्ट, प्राधिकारी द्वारा जारी आंसर की के 14 प्रश्नों पर था विवाद, इसे लेकर कई याचिकाएं हाईकोर्ट में की गई थीं दाखिल, संशोधित रिजल्ट के बाद 405989 अभ्यर्थी सफल हो गए हैं।