up second phase voting goa uttarakhand assembly election voting live updates LIVE: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग, तैयारी पूरी

81

up second phase voting goa uttarakhand assembly election voting live updates LIVE: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग, तैयारी पूरी

आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की कुल 165 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंह होनी है। वहीं उत्तराखंड में आज सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। गोवा की 40 सीटों पर भी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। गोवा में इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा टीएमसी और आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं। चुनाव और मतदान से संबंधित अपडेट्स के लिए लाइव हिंदुस्तान के साथ जुड़े रहें…

Mon, 14 Feb 2022 06:07 AM

7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Mon, 14 Feb 2022 05:56 AM

गोवा में 301 उम्मीदवार मैदान में

वहीं, गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं।  गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि छोटे दल चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे प्रमुख दलों के वोटों में सेंध लगा सकते हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), तृणमूल कांग्रेस, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना, रेवॉल्यूशनरी गोवा पार्टी, गोयेंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड भी चुनावी मैदान में है। इसके अलावा, 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Mon, 14 Feb 2022 05:55 AM

उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान

उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी। 

Mon, 14 Feb 2022 05:53 AM

यूपी में इन प्रमुख सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (एससी), बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, बिजनौर, चांदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, नूरपुर, कंठ, धनौरा (एससी), नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (एससी), कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (एससी), असमोली, संभल, सुअर, चमरौआ , बिलासपुर, रामपुर, मिलक (एससी), देवबंद, रामपुर मनिहारन (एससी), गंगोह, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर , पवयन (एससी), शाहजहांपुर और दादरौल शामिल हैं।

Mon, 14 Feb 2022 05:53 AM

यूपी में गन्ना किसानों का मुद्दा होगा अहम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। इस बार के चुनावों में भी गन्ना किसानों की समस्याएं प्रमुख मुद्दा हैं। ऐसे में राज्य की इस प्रमुख फसल की पैदावार करने वाले क्षेत्र में 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। राज्य में गन्ने का क्षेत्रफल 23.08 लाख हेक्टेयर होने का अनुमान है, जबकि 2020-21 में ये 23.07 लाख हेक्टेयर था। उत्तर प्रदेश का गन्ना क्षेत्र कम से कम 35 लाख किसानों का घर है।





Source link