UP Politics: चाचा फिर मारेंगे पलटी? जैसा महाराष्ट्र में हुआ वैसा यूपी में होगा, शिवपाल पर ये क्या बोल गए राजभर

4
UP Politics: चाचा फिर मारेंगे पलटी? जैसा महाराष्ट्र में हुआ वैसा यूपी में होगा, शिवपाल पर ये क्या बोल गए राजभर
Advertising
Advertising

UP Politics: चाचा फिर मारेंगे पलटी? जैसा महाराष्ट्र में हुआ वैसा यूपी में होगा, शिवपाल पर ये क्या बोल गए राजभर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव की रणभूमि में सारे योद्धा चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बीजेपी के फायरब्रांड नेता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए चुनाव प्रचार करने मऊ पहुंच चुके हैं। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी में चुनावी जनसभा कर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट की अपिल की थी।

वहीं सपा को जहां I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों का समर्थन मिला है तो वही बीजेपी के सहयोगी सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने 22 अगस्त से घोसी उपचुनाव के लिए क्षेत्र में डटे हुए है। इसी बीच सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने सपा महासचिव शिवपाल यादव के बीजेपी के साथ आने को लेकर एकबार फिर बड़ा दावा कर दिया है। राजभर ने कहा शिवपाल यादव जल्द आएंगे।

सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवपाल यादव यह नहीं कर रहे कि 111 विधायक यहां सड़क पर ले आएंगे। बल्कि शिवपाल यादव महाराष्ट्र की घटना कराने के लिए कह रहे हैं। राजभर ने कहा कि नेता लोग दोमुंहा सांप होते हैं, कही पर इशारे और कही पर निगाहें होती है।

Advertising

इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की घटना उत्तर प्रदेश में होगी। सुभासपा मुखिया ने यह भी कहा कि जब हमने समाजवादी पार्टी के विधायक टूटने की बात करी तो लोग हमको चैलेंज दे रहे थे। आज घोसी में उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव का जिम्मेदार ओम प्रकाश राजभर है। ओपी राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव जल्द ही आएंगे और उनके साथ आने वालों की संख्या भी ज्यादा होगी।

Advertising

बताते चलें कि घोसी उपचुनाव को लेकर जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। सपा के बड़े बड़े नेताओं ने घोसी में डेरा डाल रखा है। वहीं सपा महासचिव शिवपाल यादव ने घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को जिताने के लिए बीड़ा उठा रखा है। शिवपाल यादव ने 5 सितम्बर तक घोसी में ही रुकने का एलान भी कर दिया है।

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने मिल रही तमाम तरह की शिकायतों को लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से भी मुलाकात की है। शिवपाल का कहना है कि घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत होगी। उधर बीजेपी उम्मीदवार के लिए ओपी राजभर घोसी में जमे हुए है। इसी बीच ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव के बीजेपी के साथ आने का दावा करके सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

वहीं पूरे उपचुनाव में अखिलेश यादव पर फायर दिख रहे सुभासपा मुखिया ने एक बार फिर सपा मुखिया पर हमला बोल दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अगर नेता होते तो लोग इनका साथ छोड़कर नहीं भागते। नेता मुलायम सिंह यादव थे। वहीं सपा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने बयान पर भी ओपी राजभर ने हमला बोला है।

ओपी राजभर ने कहा कि मैंने राम गोपाल का बयान देखा, उन्होंने कहा कि मुझे दलित वोट की जरूरत नहीं है, मतलब मायावती की जरूरत नहीं है। राजभर ने राम गोपाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हीं के वहां तो वोट के लिए माथा टेके गिड़गिड़ा रहे थे। सुभासपा मुखिया ने कहा कि 1993 में माथा टेका और 2019 में फिर माथा टेका। लेकिन आज कह रहे हैं कि मुझे जरूरत नहीं है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आगमी चुनाव में सपा का खाता नहीं खुलेगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News

Advertising