UP Nikay Chunav: EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, जानें यूपी में पहले चरण में कितने प्रतिशत वोटिंग

16
UP Nikay Chunav: EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, जानें यूपी में पहले चरण में कितने प्रतिशत वोटिंग

UP Nikay Chunav: EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, जानें यूपी में पहले चरण में कितने प्रतिशत वोटिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय के पहले चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया है। वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से तीखी नोकझोंक की खबरें भी सामने आई हैं। उत्‍तर प्रदेश के कुल 17 में से 10 नगर निगमों में मतदाताओं ने मेयर चुनाव के लिए वोटिंग की। मेयर के अलावा नगर पंचायत और नगरपालिकाओं के लिए भी मतदान समाप्‍त हो गया है। कहीं- कहीं मामूली झड़प और मारपीट की घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के प्रथम चरण के नगर निकाय निर्वाचन में 37 जनपदों में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ है, लखनऊ में कुल 38.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

इन जिलों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

अमरोहा में 63.41%, आगरा में 40.32%, उन्नाव में 58.96%, कुशीनगर में 64.11%, कौशाम्बी में 58.95%, गाजीपुर में 56.05%, गोंडा में 59.57%, गोरखपुर में 42.43% और चन्दौली में 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही जालौन में 57.98%, जौनपुर में 57.56%, झांसी में 53.88%, देवरिया में 42.95%, प्रतापगढ़ में 57.88%, प्रयागराज में 33.61%, फतेहपुर में 56.79%, फिरोजाबाद में 52.26%, बलरामपुर में 55.63%, बहराइच में 52.97%, बिजनौर में 58.89% और मुजफ्फरनगर में 57.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

इसके अलावा लखनऊ में 38.62%, मथुरा में 44.3%, मैनपुरी में 56.5%, मुरादाबाद में 50.01%, महराजगंज में 66.48%, रामपुर में 52.16%, रायबरेली में 53.06%, लखीमपुर खीरी में 48.48%, ललितपुर में 58.76%, वाराणसी में 40.58%, श्रावस्ती में 58.92%, शामली में 65.02%, संभल में 53.33%, सहारनपुर में 56.37%, सीतापुर में 55.87% और हरदोई में 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चंदौली के नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या 23 में पुनः मतदान कराया जाएगा।

लखनऊ में सिर्फ 12 लाख वोटरों ने वोट किया

उधर राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बेहद कम वोटिंग हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, लखनऊ में कुल 38.62 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें लखनऊ नगर निगम के 8 जोन में कुल 36.97% वोटिंग हुई है। वहीं लखनऊ नगर पंचायत में कुल 64.00% मतदान हुआ है। लखनऊ नगर निगम में कुल 29 लाख 26 हजार से ज्यादा वोटर थे जिसमे से मात्र 10 लाख 81 हजार 900 वोटरों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। लखनऊ नगर पालिका में 1 लाख 91 हजार से ज्यादा वोटर थे इसमें से एक लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना वोट डाला है। इस तरह लखनऊ में कुल 31 लाख 17 हजार से ज्यादा मतदाताओं में से सिर्फ 12,04279 लोगों ने वोट किया है।

फर्जी मतदान को लेकर कई जगह हुआ हंगामा

कई जिलों से फर्जी मतदान को लेकर भी खबरें सामने आई है। मैनपुरी में फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी में झड़प की खबर आ रही है। पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी व उसके पुत्र समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। उधर, उन्नाव के गंजमुरादाबाद नगर पंचायत में 3 फर्जी वोटरों को पकड़ा गया है, झांसी में एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को भड़काने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पीट दिया है। चंदौली में बूथ संख्या 10 सखी बूथ और बूथ संख्या 12 पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामे की खबर है।

इन जिलों में हंगामे की सूचना

गाजीपुर में मतदान के दौरान धरना देने पर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद सपा प्रत्याशी दिनेश यादव समेत कई सपा नेताओं ने सदर कोतवाली में ही धरना दे दिया। वाराणसी में वोटर लिस्ट में नाम ना होने कारण कुछ लोगो ने हंगामा किया है। झांसी से ईवीएम मशीन को लेकर हंगामे की जानकारी हुई है आरोप था कि ईवीएम से एक ही पार्टी को वोट जा रहा था। रामपुर में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी ने सपा समर्थक पर मारपीट का आरोप लगाया है, निर्दलीय उम्मीदवार के घायल होने की सूचना आ रही है। लखनऊ में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ऐशबाग में स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो सपा-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भी तीखी बहसबाजी हो गई है।

सपा ने निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र लिखा

वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनावों में हो रही धांधली व सत्तापक्ष द्वारा मतदाताओं को डराने- धमकाने व बूथ कैप्चर करने की शिकायतों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सपा ने मैनपुरी, लखनऊ, प्रतापगढ़, सहारनपुर, गोरखपुर, वाराणसी समेत कई जिलों की शिकायतों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपा है। सपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देने गए थे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बोला करारा हमला

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वोटिंग को लेकर अपने एक बयान में कहा कि सुबह से सूचना मिल रही है और सपा व सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से शिकायतें की जा रही है इलेक्शन कमिशन, सरकार व जिम्मेदार लोगों को इस बात की जानकारी भी दी जा रही है कि किस तरीके से चुनाव को लेकर बीजेपी और प्रशासन के लोग मिलकर वोट की लूट कर रहे हैं। मैनपुरी में बीजेपी बहुत ज्यादा वोटों से हाल ही के चुनाव में हारी है अभी सूचना मिल रही है कि कृष्णानगर वार्ड नंबर 25 के बूथ 96, 97, 98, 99 में खुलेआम बीजेपी के लोग घुस गए हैं और बूथ कैप्चर कर रहे हैं। इसी तरह वार्ड 21 में 80, 81, 82 और 83 इन बूथों पर बीजेपी के लोग कब्जा कर रहे। इसी तरह वार्ड 27 में 104, 105, 106, 107 और 108 में भी यही हाल है। अखिलेश ने कहा कि इस बारे में पुलिस कप्तान से बात की है। वहीं अखिलेश ने कहा कि सहारनपुर से सपा विधायक आशु मलिक और उनके लोग लगातार सूचना दे रहे है कि वहां पर पुलिस लगी हुई है कि किसी तरह वोट ना पड़ने पाए। पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी बीजेपी के करीबी है।

इन बड़े नेताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ सुबह ही विपुलखंड स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महानगर के ब्वॉयज कॉलेज में सुबह 9 बजे के करीब पत्नी नम्रता पाठक के साथ वोटिंग करने पहुंचे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी लखनऊ में वोट डाला। देवरिया में लोकसभा सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी और सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मतदान किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे व बीजेपी नेता नीरज सिंह, मुलायम सिंह यादव की बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में वोट किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुरादाबाद में अपने परिवार के साथ वोट किया है।

10 मेयर सहित इतनी सीटों पर हुआ चुनाव
पहले चरण में लखनऊ समेत 10 महानगरों समेत कुल 37 जिलों में वोटिंग हुई है। इस चरण में हुए 10 मेयर व 820 पार्षदों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। वहीं 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य नगर पालिका परिषद, 275 अध्यक्ष नगर पंचायत सहित 3645 सदस्य नगर पंचायतों का चुनाव बैलट पेपर से हुआ है। इस चरण में लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, देवीपाटन, गोरखपुर व वाराणसी समेत 9 मंडलों के 37 जिलों में कुल 2 करोड़ 40 लाख वोटर थे। बाकी अन्य 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होगी।

निकाय चुनाव का पहला चरण, मंत्री भी कर रहे मताधिकार का प्रयोग

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News