UP Nikay Chunav 2023: BSP में एक सीट पर हैं 10 से अधिक दावेदार, बन रहे बगावत के आसार
UP Nikay Chunav 2023: पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो टिकट पुराने समर्पित कार्यकर्ता और जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को दिया जाएगा। साथ ही सर्वसमाज के लोगों को टिकट मिलेगा। बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने बताया कि मेयर व चेयरमैन पद के टिकट का फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी। पार्षद और सभासद के टिकट का फैसले के लिए एक समिति बनी है। यह समिति ही स्क्रीनिंग करके फैसला करेगी। इस मसले को लेकर बुधवार को मेरठ में एक मीटिंग भी होगी।
बगावत के आसार हुए तेज
सूत्रों की मानें तो टिकट की दावेदारी करने वाले लोगों में यदि किसी को टिकट नहीं मिलता है और उसे खुद के जीतने की उम्मीद है तो वह बगावत कर सकता है। इसके लिए ऐसे लोग दूसरी पार्टियों के साथ भी संपर्क बनाए हुए हैं। फिलहाल हालांकि पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से समर्पित हैं। टिकट नहीं मिलने पर वह दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे।
13 सीट पर मिली थी जीत
बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने 2017 के चुनाव में 13 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार जीती हुई सीटों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए कैडर स्तर को काफी मजबूत किया गया है। बूथ लेवल पर भी टीम को लगाया गया है। जिससे अधिक से अधिक वोटरों को वोटिंग सेंटर तक पहुंचाया जा सके।
14 तक फाइनल होंगे टिकट
पिछले दिनों लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की मीटिंग में यह निर्देश दिया गया था कि 14 अप्रैल तक सभी सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए जाएं। इसके बाद इसकी सूची जारी किए जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। इस मीटिंग में प्रदेश के सभी मंडल कोआर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप