UP Nikay Chunav: वोट डालने जा रहे हैं…? तो पहले कर लें ये अहम जानकारी नहीं होगी बूथ पर परेशानी

10
UP Nikay Chunav: वोट डालने जा रहे हैं…? तो पहले कर लें ये अहम जानकारी नहीं होगी बूथ पर परेशानी

UP Nikay Chunav: वोट डालने जा रहे हैं…? तो पहले कर लें ये अहम जानकारी नहीं होगी बूथ पर परेशानी

लखनऊ: आईपीएल का सीजन है। कुछ दिनों से मौसम भी सुहाना है। इस बीच आज लखनऊ में निकाय चुनाव का (UP Nikay Chunav) मतदान है। मेयर के चुनावी मैदान में 13 प्रत्याशी हैं तो 110 वॉर्डों में पार्षदी के लिए 911 दावेदार हैं। आज शहर के मतदाता अंपायर की तरह इनका फैसला करेंगे। आपके वोट से ही तय होगा कि कौन-सा प्रत्याशी अगले पांच साल नगर निगम सदन में आपका प्रतिनिधि बनकर आपकी आवाज उठाएगा और कौन-सी मेयर प्रत्याशी शहर की प्रथम नागरिक बनेगी। ऐसे में एनबीटी आपके लिए हर वह जानकारी लाया है जो वोट डालने जाने से पहले आपके लिए मददगार हो सकती है।

ऐसे मिलेगी मतदाता पर्ची

  • नियम है कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देंगे। इसके बाद भी आपके घर पर पर्ची नहीं आई है तो आप ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
  • पर्ची के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in/site/index.aspx खोलना होगा।
  • वेबसाइट पर इलेक्शन आइकन क्लिक कर यूएलबी वोटर सर्च का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद एक विंडो खुल खुलेगी। इसमें जिला, निकाय, निकाय का नाम और वॉर्ड के चनय के बाद मतदाता का नाम, पिता का नाम और पता डालना होगा।
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो मतदाता पर्ची सामने आ जाएगी।
  • इसे डाउनलोड कर अपना भाग संख्या, क्रमांक संख्या और मतदान केंद्र का नाम पता कर सकते हैं।

कैसे करें ईवीएम से वोट

  • मतदाता पहचान पत्र दिखाने के बाद मतदान अधिकारी मतदाता सूची में नाम का मिलान करेगा। इसके बाद उंगली पर निशान लगाएगा।
  • निशान लगाने के बाद मतदान अधिकारी एक पर्ची देगा। इसे देखने के बाद आपको ईवीएम बॉक्स में भेज दिया जाएगा।
  • ईवीएम पर प्रत्याशियों का नाम और उनकी पार्टी का निशान दिखेगा। उसके बराबर में नीले बटन होंगे।
  • मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं, उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।

नोटा का भी विकल्प

मेयर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत सदस्य के लिए अगर आप किसी भी प्रत्याशी को अपने मानकों पर खरा नहीं समझते तो भी आपको मतदान के लिए जाना चाहिए। ईवीएम और मतपत्र पर नोटा का भी बटन होगा। इसके जरिए आप किसी भी उम्मीदवार को वोट न देने का विकल्प चुन सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर 0522-2611119

मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी की जानकारी देने और इसे दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बना है। लोग इसके नंबर पर 0522-2611119 फोन कर शिकायत कर सकते हैं।

जोन के जिम्मेदारों को भी कर सकते हैं कॉल

नगर निगम के सभी जोन और हर नगर पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए गए हैं। कोई दिक्कत होने पर लोग इन अफसरों को कॉल कर मदद मांग सकते हैं।

नगर निगम
  • जोन 1 एसीएम-1 9415005008, जोनल अफसर 9415309973
  • जोन 2 एसीएम-6 9454416499, जोनल अफसर 9415315158
  • जोन 3 एसीएम-5 9454416498, जोनल अफसर 8810721514
  • जोन 4 एसीएम-4 9454416497, जोनल अफसर 8810721516
  • जोन 5 एसडीएम सरोजनीनगर 9454416511, जोनल अफसर 8810721515, तहसीलदार 9454416503
  • जोन 6 एसीएम-2 9415005009, जोनल अफसर 8810721517
  • जोन 7 एसीएम-7 94545416527, जोनल अफसर 8810721518
  • जोन 8 एसीएम-3 9454416496, जोनल अफसर 8810721518

नगर पंचायत

मलिहाबाद
एसडीएम मलिहाबाद 9454416492, तहसीलदार 9454416507

काकोरी
एसडीएम सदर 9454416501, तहसीलदार 9454416505

मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, अमेठी और नगराम
एसडीएम मोहनलालगंज 9454416491, तहसीलदार 9454416506

इटौंजा, महोना और बीकेटी
एसडीएम बीकेटी 9454416493, तहसीलदार 9454416508

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News