UP MLC Chunav Results LIVE: यूपी MLC Chunav में बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर, कानपुर में बवाल

52
UP MLC Chunav Results LIVE: यूपी MLC Chunav में बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर, कानपुर में बवाल

UP MLC Chunav Results LIVE: यूपी MLC Chunav में बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर, कानपुर में बवाल


लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्नातक और शिक्षक एमएलसी (MLC Chunav) की 5 सीटों की मतगणना शुरू हो गई है। गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक, कानपुर शिक्षक स्नातक, बरेली-मुरादाबाद, इलाहबाद-झांसी खंड स्नातक की पांच सीटों पर 30 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 39 जिलों में 40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। इसकी मतगणना गुरुवार को हो रही है, जिसके रुझान भी आने लगे हैं। एमएलसी चुनाव से जुड़ी हर अपडेट यहां देख सकते हैंः

– बरेली-मुरादाबाद स्नातक खंड चुनाव के पहले चरण की मतगणना में बीजेपी के जयपाल सिंह व्यस्त सपा के शिव प्रताप सिंह यादव से 4787 वोटों से आगे चल रहे हैं।

– कानपुर में मतगणना के बीच हंगामे की खबर है। बीजेपी का आरोप है कि पहले राउंड की मतगणना में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने काउंटिग हॉल में जाकर जमकर बवाल काटा। कार्यकर्ताओं ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। यहां राज बहादुर चंदेल पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं।

– बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी के जयपाल सिंह और सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव समेत यहां 10 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।

– कानपुर में तीसरे चक्र के बाद 10 हजार 500 वोटों की गणना पूरी हो गई है। राज बहादुर सिंह चंदेल 3 हजार 588 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। वेणु रंजन भदौरिया 2 हजार 483 वोट पाकर दूसरे नंबर पर और हेमराज सिंह गौर 2 हजार 455 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं।

– इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव की मतगणना में बीजेपी 500 वोटों से आगे चल रही है। पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी सपा प्रत्याशी सुरेंद्र प्रताप पटेल से आगे चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी चल रहे हैं।

पहले चरण की मतगणना शुरू हो गई है। गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं। कानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर चंदेल आगे चल रहे हैं। झांसी में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। यहां सपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं।

कानपुर से कौन है उम्मीदवार
कानपुर से भाजपा के अरुण पाठक, सपा से कमलेश यादव, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कमलेश यादव, जया सचान, नेहा सिंह, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मसरूफ, महेश विश्वकर्मा, राजेश अहिरवार, संतोष तिवारी मैदान में हैं। कानपुर शिक्षक सीट पर निवर्तमान एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी से वेणु रंजन भदौरिया, सपा से प्रियंका यादव, संजय कुमार मिश्र कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ओम प्रकाश, भुवनेश भूषण, विनोद कुमार, हरिश्चन्द्र दीक्षित, हेमराज सिंह गौर चुनाव लड़ रहे हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News