Advertising

UP Crime News: दोस्तों ने 10 दिन में पिला दी 55 हजार की शराब, इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में

146
UP Crime News: दोस्तों ने 10 दिन में पिला दी 55 हजार की शराब, इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में

Advertising

UP Crime News: दोस्तों ने 10 दिन में पिला दी 55 हजार की शराब, इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में

Advertising
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पड़ोसी जिले के एक युवक की संदिग्ध मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मां बदहवाश है। मृतक अपनी मां का इकलौता बेटा था, जिसे दोस्तों ने दस दिन के अंदर 55 हजार रुपये की शराब पिलाकर पैसे की मांग की थी। मृतक की मां को बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) से जमीन देने के एवज में डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था। रविवार को पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

Advertising

पड़ोसी महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव निवासी राजन (22) अपने पिता का इकलौता बेटा था। इसके पिता धर्मेन्द्र सिंह की काफी समय पहले मौत हो गई थी। इसकी एक नाबालिग बहन भी है, जो पढ़ती है। मृतक के चाचा लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च को भतीजा राजन अचानक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी खन्ना थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया कि ये अपने मौसा सत्येन्द्र सिंह के घर हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के घटकना गांव भी गया था, तभी से इसका कोई अता-पता नहीं चला। कई दिन बाद घर के पास बने कुएं में राजन का शव पड़ा मिला है। इसके शरीर में चोट के निशान भी पाए गए थे।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कुएं से शव बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी रविवार को जैसे ही मां रानी सिंह को मिली तो वह सदमे से बेहोश हो गई। बहन का तो रो-रोकर बुरा हाल है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा मिलने के बाद राजन दोस्तों के साथ 55 हजार रुपये की शराब दस दिन में ही पी गया। इसी से वह मानसिक रूप से बीमार हो गया। बताया कि ये अपने मौसा के घर आया था। जहां घर के पास बने कुएं में अचानक गिर गया होगा। कई दिन बाद इसका शव मिला है। जिसे कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कराई जा रही है।

मृतक की मां को मिला था डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा
मृतक के चाचा लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे गांव से होकर निकला है, जिसमें रानी सिंह का 11 बीघे खेत के एवज में डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा करीब ढाई साल पहले मिला था। इस धनराशि को लेकर मां ने बीस बीघे जमीन का बैनामा दो साल पहले हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के विदोखर गांव में कराया है। बताया कि रानी सिंह ने इकलौते बेटे के लिए महोबा में 32 लाख रुपये का प्लाट ले रखा है। वहीं, रमईपुर में भी 7 लाख रुपये का प्लाट खरीदा है। राजन के नाम भी पांच बीघे जमीन थी, जबकि अभी भी इसकी मां के नाम पर बहुत जमीन है, लेकिन ये दोस्तों के संगत में बिगड़ गया था।

Advertising

दस दिन तक दारुबाजी में युवक हुआ कर्जदार
लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि भतीजे को दोस्तों ने अपने जाल में फांस लिया था और उसे शराब पिलाकर 55 हजार रुपये मांग रहे थे। रानी सिंह ने भी इसके दोस्तों से कहा था कि होली के बाद जिसका जो भी पेमेंट होगा, वह दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई। बताया कि 19 मार्च को राजन की तबीयत खराब हो गई थी। इसके दिमाग में गर्मी बढ़ गई थी। इसके बाद ये लापता हो गया था। बताया कि मौसा के गांव में जहां कुएं में शव मिला था, वह रोज मृतक की मौसा के घर के लोग कंडे पाथते थे और कुएं में पड़े शव के बारे में घर के लोग अंजान बने रहे। आरोप लगाया कि हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है।

Advertising



Source link

Advertising