Advertising
Advertising
UP Chunav News: यूपी चुनाव के शुरुआती चरणों में भाजपा को ऐसा क्या मिला फीडबैक कि बदली रणनीति? h3>
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। सभी पार्टियां अब तक हुए दो चरणों के मतदान के दौरान फीडबैक पर रणनीति तय कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इन्हीं में से एक है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरे चरण के एक दिन पहले शनिवार को लखनऊ में देर रात अहम बैठक की है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक के बाद खबर आई कि बीजेपी ने अब बाकी बचे चार चरणों में चुनाव प्रचार अभियान और आक्रामक करने की रणनीति बनाई है। इसमें मतदाताओं को रिझाने के साथ ही उन्हें पोलिंग बूथों तक पहुंचाने की रणनीति शामिल है। सवाल ये है कि भाजपा को दो चरणों के मतदान के बाद ऐसा क्या फीडबैक मिला जो उसने अब ये बदलाव किया है?
वैसे तो भाजपा पहले दिन से प्रचार अभियान के मामले में विपक्षी पार्टियों से कहीं आगे दिख रही है। चाहे वह चुनाव का ऐलान होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेताओं की प्रदेश भर में जनसभाएं हों, चुनाव के ऐलान के बाद वर्चुअल रैलियां, संवाद कार्यक्रम, घर-घर दस्तक कार्यक्रम हो, सभी जगह भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर अंतिम कार्यकर्ता तक प्रयास करते दिखाई दिए। अब खबर है कि आगे के चरणों के लिए बीजेपी ने नया प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी का जोर पूर्वांचल और अवध की सीटों ज्यादा ज्यादा भगवा झंडा फहराने का है। यही नहीं इस प्लान की निगरानी खुद पार्टी के शीर्ष स्तर पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता शुरुआती दो चरणों से उत्साहित हैं।
पीएम की ताबड़तोड़ रैलियां और घर-घर संपर्क अभियान
आज (20 फरवरी) के बाद उत्तर प्रदेश में 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाने हैं। इसके लिए माइक्रो लेवल प्लान बनाया गया है। इस दौरान हर चरण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की करीब डेढ़ दर्जन रैलियां होनी हैं। इनमें मतदान वाले दिन भी पड़ोस के जिलों में रैलियां होंगी। जैसे 23 फरवरी को लखनऊ में चुनाव है और पीएम मोदी बाराबंकी में रैली करेंगे। सभी चार चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा अवध और पूर्वांचल मथेंगे। आखिरी चरणों में पीएम मोदी के वाराणसी में 3 दिन तक डेरा डालने की तैयारी है, जहां से पूर्वांचल के लिए व्यापक चुनाव प्रचार होगा।
यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं की विधानसभा स्तर पर सभाएं होगीं, वहीं बाकी नेता के प्रवास भाजपा के मंडलों के हिसाब से मोहल्ले-मोहल्ले प्रचार में जुटेंगे। सबसे ज्यादा जोर घर-घर संपर्क पर रहेगा। हर विधानसभा में कम से कम 3 से 4 नेताओं की सभा का कार्यक्रम तैयार किया गया है। दो राष्ट्रीय स्तर के और दो प्रदेश स्तर के नेताओं के दौरे भी लगाए जाएंगे।
403 में से 203 सीटों पर होना है चुनाव
बता दें आज 59 और सीटों पर मतदान हो जाएगा। पहले और दूसरे चरण की 58 और 55 सीटों पर मतदान हो चुका है। इसके बाद 231 सीटें बचती हैं, जिन पर चार चरणों में मतदान होगा। बैठक में अवध के कुछ हिस्सों और पूर्वांचल में सपा, बसपा के साथ सपा के सहयोगी सुभासपा के असर की काट पर भी मंथन हुआ। दरअसलपूर्वांचल के कुछ जिलों में राजभर का असर माना जाता है। यही नहीं मुद्दा उठाने में भी अब भाजपा ज्यादा आक्रामक नजर आएगी। इसमें आतंकवाद का मुद्दा और माफियाओं पर बुलडोजर पर सबसे ज्यादा जो रहेगा। मऊ से लेकर गाजीपुर, बनारस तक माफिया मुख्तार अंसारी पर ऐक्शन और प्रयागराज व आसपास के जिलों में अतीक अहमद पर कार्रवाई को हथियार बनाया जाएगा।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Advertising
Advertising
वैसे तो भाजपा पहले दिन से प्रचार अभियान के मामले में विपक्षी पार्टियों से कहीं आगे दिख रही है। चाहे वह चुनाव का ऐलान होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेताओं की प्रदेश भर में जनसभाएं हों, चुनाव के ऐलान के बाद वर्चुअल रैलियां, संवाद कार्यक्रम, घर-घर दस्तक कार्यक्रम हो, सभी जगह भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर अंतिम कार्यकर्ता तक प्रयास करते दिखाई दिए। अब खबर है कि आगे के चरणों के लिए बीजेपी ने नया प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी का जोर पूर्वांचल और अवध की सीटों ज्यादा ज्यादा भगवा झंडा फहराने का है। यही नहीं इस प्लान की निगरानी खुद पार्टी के शीर्ष स्तर पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता शुरुआती दो चरणों से उत्साहित हैं।
पीएम की ताबड़तोड़ रैलियां और घर-घर संपर्क अभियान
आज (20 फरवरी) के बाद उत्तर प्रदेश में 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाने हैं। इसके लिए माइक्रो लेवल प्लान बनाया गया है। इस दौरान हर चरण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की करीब डेढ़ दर्जन रैलियां होनी हैं। इनमें मतदान वाले दिन भी पड़ोस के जिलों में रैलियां होंगी। जैसे 23 फरवरी को लखनऊ में चुनाव है और पीएम मोदी बाराबंकी में रैली करेंगे। सभी चार चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा अवध और पूर्वांचल मथेंगे। आखिरी चरणों में पीएम मोदी के वाराणसी में 3 दिन तक डेरा डालने की तैयारी है, जहां से पूर्वांचल के लिए व्यापक चुनाव प्रचार होगा।
यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं की विधानसभा स्तर पर सभाएं होगीं, वहीं बाकी नेता के प्रवास भाजपा के मंडलों के हिसाब से मोहल्ले-मोहल्ले प्रचार में जुटेंगे। सबसे ज्यादा जोर घर-घर संपर्क पर रहेगा। हर विधानसभा में कम से कम 3 से 4 नेताओं की सभा का कार्यक्रम तैयार किया गया है। दो राष्ट्रीय स्तर के और दो प्रदेश स्तर के नेताओं के दौरे भी लगाए जाएंगे।
403 में से 203 सीटों पर होना है चुनाव
बता दें आज 59 और सीटों पर मतदान हो जाएगा। पहले और दूसरे चरण की 58 और 55 सीटों पर मतदान हो चुका है। इसके बाद 231 सीटें बचती हैं, जिन पर चार चरणों में मतदान होगा। बैठक में अवध के कुछ हिस्सों और पूर्वांचल में सपा, बसपा के साथ सपा के सहयोगी सुभासपा के असर की काट पर भी मंथन हुआ। दरअसलपूर्वांचल के कुछ जिलों में राजभर का असर माना जाता है। यही नहीं मुद्दा उठाने में भी अब भाजपा ज्यादा आक्रामक नजर आएगी। इसमें आतंकवाद का मुद्दा और माफियाओं पर बुलडोजर पर सबसे ज्यादा जो रहेगा। मऊ से लेकर गाजीपुर, बनारस तक माफिया मुख्तार अंसारी पर ऐक्शन और प्रयागराज व आसपास के जिलों में अतीक अहमद पर कार्रवाई को हथियार बनाया जाएगा।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Advertising
Advertising
Advertising