UP: लंपी वायरस से गायों की मौत पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, लगाया ये आरोप | Akhilesh Yadav attack BJP of death of cows due to lumpy virus in UP | Patrika News

75
UP: लंपी वायरस से गायों की मौत पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, लगाया ये आरोप | Akhilesh Yadav attack BJP of death of cows due to lumpy virus in UP | Patrika News

UP: लंपी वायरस से गायों की मौत पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, लगाया ये आरोप | Akhilesh Yadav attack BJP of death of cows due to lumpy virus in UP | Patrika News

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि “गोवंश की रक्षा के नाम पर करोड़ों का जो बजट यूपी बीजेपी सरकार ने निकाला है, अगर वो सही मायनों में सच्ची मंशा से सही जगह पर लगाया जाता तो आज सड़कों पर गौ माताओं की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। एक तरफ गोवंश लम्पी से जान गवां रहा है दूसरी तरफ सड़कों पर दुर्घटनाओं में।” अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर के साथ ही एक पेपर की कटिंग भी शेयर की है।

मायावती ने किया था ट्वीट

गौरतलब है कि इससे पहने बसपा प्रमुख मायावती ने भी लंपी वायरस से हो रही गायों की मौत को लेकर मौजूदा सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि “साथ ही गुजरात, राजस्थान, एमपी से लेकर यूपी तक में लम्पी बीमारी के कारण असंख्य घरेलू जानवरों की मौत ने गरीब ग्रामीण भारत को नए संकट में डाल रखा है। पशुधन आत्मनिर्भर ग्रामीण जीवन की रीढ़ है, इसलिए यूपी और अन्य राज्य सरकारें प्रभावित लोगों की समुचित आर्थिक मदद जरूर करें।”

पशुओं के परिवहन पर लगा लाकडाउन

बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में भी लंपी वायरस ने गायों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पड़ोसी राज्यों की सीमा पर बसे झांसी, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और मेरठ मंडलों के 28 जिलों में लंपी वायरस का प्रभाव है। लंपी वायरस के संक्रमण को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से राज्य के अन्य क्षेत्रों में पहुंचने से रोकने के लिए पशुओं के परिवहन पर लाकडाउन लगा दिया गया है। साथ ही लंपी वायरस की निगरानी के लिए हर जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। लखनऊ में राज्य मुख्यालय पर भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लखनऊ के कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर- 18001805141 व लैंडलाइन नंबर- 0522/2741992 है, जिन पर सूचनाएं दी जा सकती हैं।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News