Ulaw Airport Rs 4 99 crore allocated for runway renovation – उलाव हवाई अड्डा: रन-वे जीर्णोद्धार के लिए 4.99 करोड़ रुपये का आवंटन , बेगुसराय न्यूज

6
Ulaw Airport  Rs 4 99 crore allocated for runway renovation – उलाव हवाई अड्डा: रन-वे जीर्णोद्धार के लिए 4.99 करोड़ रुपये का आवंटन
, बेगुसराय न्यूज

Ulaw Airport Rs 4 99 crore allocated for runway renovation – उलाव हवाई अड्डा: रन-वे जीर्णोद्धार के लिए 4.99 करोड़ रुपये का आवंटन
, बेगुसराय न्यूज

जदयू नेत्री संजू प्रिया की मांग पर सिविल विमानन निदेशालय ने पथ निर्माण विभाग को भेजी राशि की दी…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 03 Dec 2023 08:00 PM

ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। उलाव हवाई अड्डा के रन-वे का इसी वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार होगा। जदयू नेत्री व बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी संजू प्रिया के अनुरोध पर बिहार सरकार के सिविल विमानन निदेशालय के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार करोड़ 99 लाख 13 हजार रुपये पथ निर्माण विभाग पटना को उपलब्ध करायी गयी है।
योजना एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने जदयू नेत्री संजू प्रिया को पत्र उपलब्ध कराते हुए जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक संचालन ने योजना एवं विकास विभाग, पटना को पत्र देते हुए कहा कि बेगूसराय जिले के सर्वांगीण विकास की परिप्रेक्ष्यता के तहत जिले को विकसित बनाने के लिए जदयू नेत्री व बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी संजू प्रिया द्वारा भारत सरकार की क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत बेगूसराय में उलाव हवाई अड्डा को विकसित कर हवाई उड़ान सेवा की मांग की गयी है। इसी आलोक में बेगूसराय में पूर्व में पक्का हवाई अड्डा है जिसकी लंबाई व चौड़ाई 4000 गुना 150 फीट है। राज्य सरकार के द्वारा पूर्व में उलाव हवाई अड्डा की चहारदीवारी निर्माण के लिए राशि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही, रन-वे का कालीकरण भी करा दिया गया है। साथ ही, रन-वे जीर्णोद्धार के लिए 4.99 करोड़ रुपये पथ निर्माण विभाग पटना को आवंटन दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News