Uddhav Thackeray: शिवसैनिकों के साथ बैठक में उद्धव ने किया ऐलान, ‘सत्ता से चले जाएंगे लेकिन AIMIM के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे’

146
Uddhav Thackeray: शिवसैनिकों के साथ बैठक में उद्धव ने किया ऐलान, ‘सत्ता से चले जाएंगे लेकिन AIMIM के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे’

Uddhav Thackeray: शिवसैनिकों के साथ बैठक में उद्धव ने किया ऐलान, ‘सत्ता से चले जाएंगे लेकिन AIMIM के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे’

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ऐलान किया है कि वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है। हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन की खबर आई थी।

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसदों और जिला प्रमुखों की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा,’हम सत्ता से चले जाएंगे लेकिन AIMIM के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे।’ उन्होंने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व सिर्फ सियासत के लिए है। बीजेपी ने सत्ता के लिए महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन किया था ये भूलना नहीं।

AIMIM सांसद ने की थी गठबंधन की पेशकश
गौरतलब है कि एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने महाविकास अघाड़ी सरकार को गठबंधन की पेशकश कर महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ ला दिया था। एआईएमआईएम और महाविकास अघाड़ी के बीच संभावित गठबंधन पर शनिवार से राज्य में गर्मागर्म बहस चल रही है। इम्तियाज जलील ने महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन बनाने के लिए शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने की भी इच्छा जताई थी।

नवाब मलिक विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सरकार का संबंध दाऊद से जोड़ना सही नहीं है.. विपक्ष की चाल समझो और उन्हे विफल करो। शिवसेना के भगवा को बदनाम करने वाले को नेस्तनाबूद कर दो। महाराष्ट्र हिंदूत्व के विचार से कैसे धधक रहा है यह दिखा दो। हम हिंदू है और मरने तक हिंदू ही रहेंगे।’

‘गांव-गांव तक शिवसेना के विचारों को पहुंचाओ’
महाराष्ट्र सीएम ने कहा, ‘शिवसेना का हिंदूत्व अंगार है.. ये उन भंगार(बीजेपी) को बताओ। हम सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बारे में सोचते है जबकि बीजेपी पंचायत से संसद तक का नारा देकर चुनाव लड़ती है। इसलिए आप भी तैयार हो जाओ.. गांव गांव तक शिवसेना के विचारों को पहुंचाओ।’

‘बीजेपी के पास कौन से क्षेत्र हैं, इसकी लिस्ट मुझे दो’
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘बहुत जल्द मैं खुद महाराष्ट्र का दौरा करने वाला हूं । यूपी चुनाव में बीजेपी ने ये भ्रम पैदा किया की हिंदू खतरे में है। कई चुनावक्षेत्र में शिवसेना की ताकत को बढ़ाना जरुरी है। बीजेपी के पास कौन से चुनाव क्षेत्र है.. कहां कहां वो जीते है उसकी पूरी लिस्ट मुझे दो। जहां जहां बीजेपी विजयी हुई है वहां जोरदार तैयारी करो। जिस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है वहां नया जोशिला उम्मीदवार तैयार करो.. उसका नाम मुझे दो।’

उद्धव ठाकरे

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News