Udaipur murder case update : उदयपुर हत्याकांड को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, दिल्ली से NIA की टीम रवाना

164

Udaipur murder case update : उदयपुर हत्याकांड को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, दिल्ली से NIA की टीम रवाना

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच NIA को सौंपी जा सकती है। मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह टीम देर रात तक उदयपुर तक पहुंच जाएगी। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने उदयपुर हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। वहीं रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है।

अरेस्ट हुए दोनों आरोपी
बता दें राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक टेलर की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया। कथित रूप से दिन दहाड़े हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शख्स ने ऑनलाइन वीडियो डालकर इस गुनाह की जिम्मेदारी ली और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
Udaipur Murder: वीडियो शेयर न करने की गहलोत ने की अपील, नुपूर शर्मा के समर्थन वाले पोस्ट पर युवक की हत्या के बाद तनाव
पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकड़ा गया। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा,‘‘हमने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है। 10 टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया था।’

एक वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी धमकी देते हुए कहा कि यह छुरा उन तक भी पहुंचेगा। उसने परोक्ष रूप से नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया जिन्हें पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निलंबित किया गया था।
navbharat times -उदयपुर: नुपूर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बच्चे ने किया पोस्ट, दुकान में घुसकर पिता की हत्या
सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद गुस्सा
टेलर कन्हैया लाल को सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां डालने के मामले में स्थानीय पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार दोनों आरोपी धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित टेलर की दुकान पर दोपहर में पहुंचे। इनमें से एक ने अपना नाम रियाज बताया है। उसने अपने आप को एक ग्राहक के रूप में बताया और टेलर ने उसकी नाप लेना शुरू कर दिया।

इस दौरान उसने टेलर पर हमला कर दिया वहीं दूसरे आरोपी ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाया। वीडियो के अनुसार जब टेलर नाप लेकर लिख रहा था उस दौरान रियाज ने अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये और बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध करने की पुष्टि की। घटना के सामने आने के बाद इसके विरोध में स्थानीय बाजारों में दुकानें बंद कर दी गयीं।
navbharat times -Udaipur News: उदयपुर में बवाल के बाद कर्फ्यू लगा, दोनों हत्यारों को राजसमंद में पकड़ा,पढ़ें- ताजा अपडेट
हत्या के कारण लोगों में व्याप्त है गुस्सा
दुकानदारों ने पुलिस को कन्हैयालाल का शव ले जाने से रोका और कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी होने और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिये जाने की घोषणा के बाद ही वे शव ले जाने देंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विटर पर जनता से शांति बनाये रखने की अपील की और वीडियो साझा नहीं करने को कहा। उन्होंने जोधपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरा पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ इस पर काम कर रहा है। हत्या के कारण लोगों में व्याप्त आक्रोश की मैं कल्पना नहीं कर सकता। हम कार्रवाई कर रहे हैं।’

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने भी कड़ी कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘नृशंस हत्या हुई है। मोटे तौर पर यह सुनियोजित हत्या लगती है। हम मृतक के परिजनों की मांगों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करता हूं।’ इस बीच एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।

गहलोत ने कहा कि देश में सांप्रदायिक तनाव है और प्रधानमंत्री को जनता को संबोधित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री बोलेंगे तो ज्यादा असर होगा। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को इस मौके पर देश को संबोधित करना चाहिए तथा अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसा कहने में क्या दिक्कत है?’
इनुपट: भाषा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News