Udaipur Encounter Live: उदयपुर में लुटेरों से कर्नाटक पुलिस का इनकाउंटर,लूटा था 4.5 करोड़ का सोना | Karnataka police encounter with robbers in Udaipur, gold looted | Patrika News

93
Udaipur Encounter Live: उदयपुर में लुटेरों से कर्नाटक पुलिस का इनकाउंटर,लूटा था 4.5 करोड़ का सोना | Karnataka police encounter with robbers in Udaipur, gold looted | Patrika News

Udaipur Encounter Live: उदयपुर में लुटेरों से कर्नाटक पुलिस का इनकाउंटर,लूटा था 4.5 करोड़ का सोना | Karnataka police encounter with robbers in Udaipur, gold looted | Patrika News

पाली-सिरोही-जोधपुर जिलों के आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पाली जिले के बगड़ी निवासी देवा राम पुत्र कुकराम चौधरी, पाली जिले के ही समोगी निवासी अनिल पुत्र हेमाराम मेघवाल, जोधपुर जिले के अरतिया खुर्द थाना भोपालगढ़ निवासी रामसिंह पुत्र शंकर सिंह एवं सिरोही जिले के माउंटआबू निवासी राहुल पुत्र अशोक सोलंकी हैं। पुलिस ने लुटेरों से बैग में रखे आभूषण तथा दो पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

ग्रामीणों ने घेरा

आरोपी कार में रखा आभूषण का बैग लेकर खेतों में भाग गए। उदयपुर एवं कर्नाटक पुलिस के जवान भी उनके पीछे भागे। पुलिस की आवाज पर ग्रामीणों ने आरोपियों को घेर लिया।

आंध्र के नंबर की कार में लुटेरे

आंध्रप्रदेश नंबर की एक कार आते देख रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़ते हुए कार को बलवंत नगर की ओर भगा दिया। इस बीच, कर्नाटक एव उदयपुर पुलिस की गाड़ियां उनके पीछे लग गईं। आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की।

तीन किमी. तक चली फायरिंग
पुलिस को भटकाने के लिए आरोपी राह चलते लोगों पर भी फायरिंग कर रहे थे। एक टैंकर चालक पर भी उन्होंने गोलियां चलाईं। करीब तीन किमी तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही।

कार से भागे बदमाश

शोरूम मालिक के अंदर जाते ही चार लोग घुस आए और पिस्तौल दिखाकर शोरूम में रखे आभूषण बैग में भर लिए। वारदात को अंजाम देकर चारों लुटेरे एक कार से भाग निकले। शोरूम मालिक ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी थाने में करीब 4.5 करोड़ के आभूषण लूट का मामला दर्ज कराया।

सोमवार को वारदात

पुलिस के अनुसार पीड़ित व्यापारी का बेंगलूरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी थाना क्षेत्र में रामदेव ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। शोरूम मालिक के बच्चे का स्कूल बैग शोरूम में ही रह गया था। गत सोमवार सुबह 7 बजे स्कूल बैग निकालने के लिए उसने शटर खोला था।

सौ फीट उछलकर चबूतरे से टकराई

सुनार की बावड़ी तिराहे पर आरोपियों की कार तेज गति मोड़ पर असंतुलित हो गई और करीब 100 फीट से भी अधिक दूरी तक उछलकर वहां बने चबूतरे के नीचे घुस गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कर्नाटक पुलिस की तीन टीमें लगी थीं पीछे
कर्नाटक पुलिस ने तीन टीम तैयार कर सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की। आरोपियों की कार एवं मोबाइल लोकेशन पता चलने पर एक टीम उदयपुर की ओर आई। बुधवार सुबह आरोपियों के मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करने की सूचना मिली। इस पर उदयपुर पुलिस की सहायता से बेगूं-रावतभाटा मार्ग पर ठुकराई के समीप नाकाबंदी की।

कर्नाटक में दर्जनों वारदात कर चुका सरगना
मुख्य आरोपी देवाराम कर्नाटक में दर्जनों वारदात कर चुका है। इसके विरुद्ध अलग-अलग थानों में 20 मामले दर्ज हैं। देवाराम लंबे समय से कर्नाटक में रहकर वहां की भाषा में पारंगत हो चुका है। उसे वहां रह रहे राजस्थानी व्यक्तियों की भी पूरी जानकारी थी। पुलिस ने बताया कि रामदेव ज्वेलर्स का मालिक भी राजस्थानी ही है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News