U19 Women’s T20 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित, श्वेता समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह

42
U19 Women’s T20 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित, श्वेता समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह


U19 Women’s T20 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित, श्वेता समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह

दुबई: आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इसमें टूर्नामेंट जीतने वाली टीम इंडिया की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें कप्तान शेफाली वर्मा के साथ ही उपकप्तान श्वेता सेहरावत और स्पिनर पार्शवी चोपड़ा हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 193 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौकों और चार छक्कों से आए थे। वह 172 रनों के साथ टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। गेंद से शेफाली ने सात मैचों में केवल 5.04 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए।

श्वेता के सबसे ज्यादा रन

श्वेता सेहरावत अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। भारतीय उप-कप्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रनों की शानदार पारी से दो। उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 74 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 61 बनाए। उनके बल्ले से टूर्नामेंट में 99 की औसत और 139.43 के स्ट्राइक रेट से 297 रन निकले।

पार्शवी ने लिये 11 विकेट

पार्शवी ने टूर्नामेंट की धीमी शुरूआत की और पहले तीन मैचों में केवल दो विकेट लिए। हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट के अंत में इसकी भरपाई कर दी और छह मैचों में 11 विकेट लेकर दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। अंतिम सुपर सिक्स मैच में पार्शवी श्रीलंका के लिए खतरनाक गेंदबाज साबित हुईं। उन्होंने 5 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीत में तीन और फाइनल में दो विकेट लिये।

टूर्नामेंट की टीम में इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है, जिन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला। इंग्लैंड की ही लेग स्पिनर हन्ना बेकर और सीम गेंदबाज एली एंडरसन भी टीम हैं। टूर्नामेंट की टीम बनाने वाली अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड की बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, श्रीलंका की हरफनमौला देवमी विहंगा, बांग्लादेश की बल्लेबाज शोरना एक्टर, दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर कराबो मेसो, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मैगी क्लार्क और पाकिस्तान की बाएं हाथ के स्पिनर एनोशा नासिर हैं।

India Win U19 Womens T20 World Cup: भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, अंग्रेजों को रौंद जीता पहला U19 T20 वर्ल्ड कप खिताबnavbharat times -U19 Women’s T20 World Cup: महिला तेज गेंदबाजी की नई सनसनी तितस साधू, आंधी में उड़ी इंग्लैंड की बल्लेबाजी!navbharat times -Ranji Trophy: पृथ्वी साव से भी खतरनाक है यह कोहली, घरेलू क्रिकेट में मचा रखा है कोहराम



Source link