U19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का टर्निंग पॉइंट! एक विकेट ने पलट दी बाजी h3>
ऐप पर पढ़ें
पिछले 9 महीने में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया की वजह से भारतीय फैंस की आंखें नम हुई है। कंगारुओं की सीनियर टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को रौंदने के बाद उनकी अंडर-19 टीम ने भी वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को धूल चटाई है। इन तीनों ही टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए एक बात समान यह रही कि फाइनल से पहले टीम का परफॉर्मेंस डॉमिनेटिंग रहा, मगर खिताबी मुकाबले में कंगारुओं के आगे भारत ने घुटने टेक दिए। अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी में 253 रन लुटाए। अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह फाइनल में एक टीम द्वारा खर्च किए गए सबसे ज्यादा रन थे, इसके बाद टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 200 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। पूरी भारतीय टीम महज 174 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले को 79 रनों से जीतते हुए चौथी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड क्रिकेट पर राज, ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं जहां इस टीम के सिर नहीं सजा ताज
क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट कप्तान उदय सहारन के विकेट को कहा जा सकता है। दरअसल, वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय मिडिल ऑर्डर की जान रहे हैं। उदय जब तक क्रीज पर थे तब तक ऑस्ट्रेलिया भी जानता था कि भारत इस मैच में बना हुआ है। वह भारत के लिए ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 7 मुकाबलों में 56.71 की औसत के साथ सबसे अधिक 397 रन बनाए हैं। ऐसे में कंगारु भी जानते थे कि उनके लिए भारतीय कप्तान का विकेट कितना महत्वपूर्ण है, अगर उदय क्रीज पर टिक जाते तो वह सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी भारत को जीत की राह दिखा सकते थे।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 155 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
ऐसे में जब महली बियर्डमैन ने 8 के निजी स्कोर पर उदय सहारन का शिकार किया तो ऑस्ट्रेलिया को उसी विकेट के बाद जीत की सुगंध आने लगी। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल के एक और हीरो सचिन दास और आदर्श सिंह को पवेलियन की राह दिखाई तो उन्हें जीत सामने ही दिखाई दी। अंत में मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेल जरूर कुछ देर ऑस्ट्रेलिया को तरसाया, मगर उस समय पूरी दुनिया जानती थी कि यह खिताब तो ऑस्ट्रेलियाई ही इस बार उठाने वाला है।
ऐप पर पढ़ें
पिछले 9 महीने में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया की वजह से भारतीय फैंस की आंखें नम हुई है। कंगारुओं की सीनियर टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को रौंदने के बाद उनकी अंडर-19 टीम ने भी वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को धूल चटाई है। इन तीनों ही टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए एक बात समान यह रही कि फाइनल से पहले टीम का परफॉर्मेंस डॉमिनेटिंग रहा, मगर खिताबी मुकाबले में कंगारुओं के आगे भारत ने घुटने टेक दिए। अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी में 253 रन लुटाए। अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह फाइनल में एक टीम द्वारा खर्च किए गए सबसे ज्यादा रन थे, इसके बाद टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 200 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। पूरी भारतीय टीम महज 174 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले को 79 रनों से जीतते हुए चौथी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड क्रिकेट पर राज, ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं जहां इस टीम के सिर नहीं सजा ताज
क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट कप्तान उदय सहारन के विकेट को कहा जा सकता है। दरअसल, वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय मिडिल ऑर्डर की जान रहे हैं। उदय जब तक क्रीज पर थे तब तक ऑस्ट्रेलिया भी जानता था कि भारत इस मैच में बना हुआ है। वह भारत के लिए ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 7 मुकाबलों में 56.71 की औसत के साथ सबसे अधिक 397 रन बनाए हैं। ऐसे में कंगारु भी जानते थे कि उनके लिए भारतीय कप्तान का विकेट कितना महत्वपूर्ण है, अगर उदय क्रीज पर टिक जाते तो वह सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी भारत को जीत की राह दिखा सकते थे।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 155 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
ऐसे में जब महली बियर्डमैन ने 8 के निजी स्कोर पर उदय सहारन का शिकार किया तो ऑस्ट्रेलिया को उसी विकेट के बाद जीत की सुगंध आने लगी। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल के एक और हीरो सचिन दास और आदर्श सिंह को पवेलियन की राह दिखाई तो उन्हें जीत सामने ही दिखाई दी। अंत में मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेल जरूर कुछ देर ऑस्ट्रेलिया को तरसाया, मगर उस समय पूरी दुनिया जानती थी कि यह खिताब तो ऑस्ट्रेलियाई ही इस बार उठाने वाला है।