truck driver strike: साहब, हादसे तो विभाग की गलतियों से भी होते हैं… | hit and run new law and transport strike news | News 4 Social

7
truck driver strike: साहब, हादसे तो विभाग की गलतियों से भी होते हैं… | hit and run new law and transport strike news | News 4 Social


truck driver strike: साहब, हादसे तो विभाग की गलतियों से भी होते हैं… | hit and run new law and transport strike news | News 4 Social

सतनाPublished: Jan 03, 2024 03:55:42 pm

प्रशासन के समक्ष ट्रांसपोर्टरों ने रखी सच्चाई

transport.jpg

सतना। हिट एंड रन कानून के (Hit And Run Law) नए प्रावधानों को लेकर वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार 2 जनवरी को मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित विभिन्न वाहन चालक संगठनों की बैठक ली। हालांकि केन्द्र के आश्वासन के बाद देर शाम हड़ताल वापस ले ली गई, लेकिन सतना पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में हादसों को लेकर अधिकारियों का हकीकत से भी सामना कराया गया। कुछ प्रतिनिधियों ने तो खुल कर कहा कि हादसे तो प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से भी होते हैं। उनका क्या करेंगे? अपर कलेक्टर ऋषि पवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडिशनल एसपी शिवेश सिंह, सिटी एसडीएम नीरज खरे, एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण एसके गुप्ता, सीएसपी महेंद्र सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।