Train News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! 8 ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट, लिस्ट में देखिए…कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

127
Train News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! 8 ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट, लिस्ट में देखिए…कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

Train News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! 8 ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट, लिस्ट में देखिए…कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

Indian Railway : पूर्व मध्य रेलवे ने आठ और ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। इस बार कारण कोहरा नहीं बल्कि नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावे कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्देश भी जारी किया गया है। गाड़ियों के रद्द करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी गई है।

 

नील कमल, पटना : अगर आप ट्रेन से सफर करने की कोई योजना बना रहे हैं तो आपके काम की खबर है। धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से परिवर्तित मार्ग से चलाने का भी निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

1. 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस 14-28 दिसंबर तक रद्द
2. 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस 15-29 दिसंबर तक रद्द
3. 03343/03344 गोमो-चोपन-गोमो स्पेशल 15-30 दिसंबर तक रद्द
4. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल 15-30 दिसंबर तक रद्द
5. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 14-29 दिसंबर तक रद्द
6. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 15-30 दिसंबर तक रद्द
7. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 23-28 दिसंबर तक रद्द
8. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 24-29 दिसंबर तक रद्द

जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया

1. 14 और 29 दिसंबर तक जबलपुर से खुलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया जबलपुर-कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।
2. 14 और 29 दिसंबर तक हावड़ा से खुलने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ-जबलपुर के रास्ते किया जाएगा।
3. 18 और 25 दिसंबर को रांची से खुलने वाली 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते किया जाएगा।
4. 17 और 24 दिसंबर को दिल्ली से खुलने वाली 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा।
5. 21 दिसंबर को रांची से खुलने वाली 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते किया जाएगा।
6. 22 दिसंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा।
7. 15-26 दिसंबर तक टाटा संबलपुर से खुलने वाली 18101/18309 टाटा/संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते।
8. 14-28 दिसंबर तक जम्मू तवी से खुलने वाली 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा।
9. 14-27 दिसंबर तक रांची संबलपुर से खुलने वाली 18611/18311 रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।
10. 14-27 दिसंबर तक बनारस से खुलने वाली 18612/18312 बनारस-रांची/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन-गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा।
11. 19 और 26 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा।
12. 14 और 21 दिसंबर को भोपाल से खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-मानिकपुर- प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।
13. 16 और 23 दिसंबर को संतरागाछी से खुलने वाली 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन कटनी-मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा।
14. 18 और 25 दिसंबर को अजमेर से खुलने वाली 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुड़वार के रास्ते किया जाएगा।
15. 17 और 24 दिसंबर को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा।
16. 14-21 दिसंबर तक अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।
17. 15 और 22 दिसंबर को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा।
18. 19 और 26 दिसंबर को मदार जंक्शन से खुलने वाली 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News