Trade Fair Last Days: आखिरी 2 दिन ट्रेड फेयर के विदेशी पविलियन में बढ़ रही है महिलाओं की भीड़, यहां मिल रहा है उनके ‘मतलब’ का सामान

130
Trade Fair Last Days: आखिरी 2 दिन ट्रेड फेयर के विदेशी पविलियन में बढ़ रही है महिलाओं की भीड़, यहां मिल रहा है उनके ‘मतलब’ का सामान

Trade Fair Last Days: आखिरी 2 दिन ट्रेड फेयर के विदेशी पविलियन में बढ़ रही है महिलाओं की भीड़, यहां मिल रहा है उनके ‘मतलब’ का सामान

राम त्रिपाठी, प्रगति मैदान: ट्रेड फेयर के आखिरी हफ्ते में विदेशी पविलियन में भी दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। इनमें महिला दर्शकों की संख्या काफी अधिक है। इसका कारण यह कि वहां विभिन्न देशों की कंपनियों के काउंटर में महिलाओं की पसंद के आइटम प्रमुखता से रखे गए हैं। ग्राहक खरीदारी बहुत अधिक नहीं, बल्कि सामानों को देखते और परखते ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। फेयर में 14 देशों की 100 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।

हॉल नं. 4 (न्यू कॉम्प्लेक्स) ग्राउंड फ्लोर में घुसते ही तुर्की का स्टॉल है। इसमें झूमर लाइट और घर की साज-सज्जा के सामान खास तौर से रखे गए हैं। तुर्की आर्ट की कलाकारी उनके सामानों में दिखाई देती है। वियतनाम की कंपनियां हैंडीक्राफ्ट और बैग बेच रही हैं। ईरान के काउंटरों में ड्राई फ्रूट और लेडीज बैग ज्यादा हैं। नेपाल की कंपनियां रुद्राक्ष की माला आदि के साथ रेडीमेड कपड़े बेच रही हैं। बांग्लादेश, यूएई और दुबई के काउंटरों में साड़ी और सूट भी दर्शक देख रहे हैं। थाईलैंड के काउंटरों पर आर्टिफिशियल जूलरी, सिर और बदन दर्द का तेल और बहरीन के काउंटर में इत्र प्रमुखता से बिक रहा है। करीब चार दर्जन से अधिक काउंटरों में साड़ी, सूट, घर सज्जा का सामान, चूड़ी और मेकअप आदि का सामान सजा हुआ है।

Trade Fair: नाम ‘स्टेट फूड कोर्ट’, मिल रहे हैं छोले-भटूरे और चाइनीज, ट्रेड फेयर में खाना-पीना कर रहा निराश
पाकिस्तानी सूट की भी मांग: दुबई के एक काउंटर में पाकिस्तान के सूट बिक रहे हैं। उसी काउंटर के एक कोने में भारत के लेडीज सूट भी रखे हुए हैं। काउंटर अटेंडेंट महिला ने बताया कि पाकिस्तान के सूट को महिलाएं पसंद कर रही हैं। काउंटर पर सामान देख रही महिलाओं का कहना है कि पाकिस्तान के सूट महंगे बिक रहे हैं। लोगों ने बताया कि विदेशी काउंटरों में मिलने वाली ड्रेस आदि को अरब देशों का बताया जा रहा है। काउंटर संभालने वाले ज्यादातर अटेंडेंट भारतीय मूल के हैं। उनमें से कई उन देशों की कंपनियों के भारत में एजेंट भी हैं।

navbharat times -Delhi Trade Fair 2022: दिल्‍ली में शॉपिंग संग पिकनिक वाला माहौल चाहिए? प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर में आइए
पाकिस्तान-चीन के काउंटर नहीं: पिछले साल की तरह इस बार भी पाकिस्तान की किसी कंपनी का काउंटर नहीं है। चीन की भी किसी कंपनी का कोई काउंटर नहीं है। चीन की कुछ कंपनियों ने बिजनेस डे में इंटरनेट कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के कारोबारियों से बातचीत की कोशिश की थी। बताया जाता है कि चीन को ट्रेड फेयर में ऐसी कोई विशेष सफलता नहीं मिली है।

अफगानी सबसे ज्यादा: अफगान के काउंटर सबसे ज्यादा हैं। उन्हें करीब 250 वर्ग मीटर एरिया की जगह दी गई है। उनके करीब दर्जन भर काउंटरों में ड्राई फ्रूट ही बिक रहे हैं। एक काउंटर में लेडीज सूट जरूर बिक रहे हैं। एनबीटी से बातचीत के बाद पता लगा कि 2-4 लोग ही अफगानिस्तान से यहां आए हैं। बाकी सभी लाजपत नगर और द्वारका आदि इलाकों में पिछले कई साल से रह रहे हैं। अफगानिस्तान से भारत आयात हो रहे ड्राई फ्रूट को वे बेच रहे हैं।

95735264 -

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News