Toolkit Case: निकिता जैकब की याचिका पर दिल्‍ली पुलिस एक हफ्ते में दाखिल करेगी जवाब, जानिए कोर्ट ने क्‍या कहा

208
Toolkit Case: निकिता जैकब की याचिका पर दिल्‍ली पुलिस एक हफ्ते में दाखिल करेगी जवाब, जानिए कोर्ट ने क्‍या कहा
Advertising
Advertising


नई दिल्‍ली: किसानों के प्रदर्शन से संबंधित ‘टूलकिट’ (Toolkit) सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा करने के मामले में दिशा रवि के साथ सह-आरोपी निकिता जैकब (Nikita Jacob) की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक सप्ताह का और समय दिया.

पुलिस को जवाब दाखिल करने की मिली इजाजत

Advertising

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने अर्जी स्वीकार करते हुए नौ मार्च तक पुलिस को जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी. इससे पहले लोक अभियोजक ने कहा कि एजेंसी को जैकब की याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए.

अदालत 9 मार्च को एक और सह आरोपी शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.

Advertising

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संक्षिप्त सुनवाई के दौरान जैकब की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने कहा कि वह मुलुक की याचिका के साथ नहीं, बल्कि अलग मामले के तौर पर उनकी याचिका पर जिरह करना चाहती हैं. अदालत ने कहा कि वह नौ मार्च को दलीलें रख पाएंगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में PM मोदी की तारीफ बैन? गुलाम नबी के खिलाफ उनके लोगों ने ही शुरू किया विरोध

17 फरवरी को निकिता जैकब को मिली थी ट्रांजिट अग्रिम जमानत 

Advertising

अदालत ने दिल्ली पुलिस को जैकब की जमानत याचिका पर अपने जवाब की प्रति उनकी वकील को मुहैया कराने को कहा. जैकब को तीन सप्ताह के लिए 17 फरवरी को बंबई उच्च न्यायालय से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली थी ताकि आरोपी दिल्ली में संबंधित अदालत का रुख कर सके.

अदालत ने 25 फरवरी को मुलुक को नौ मार्च तक गिरफ्तारी से राहत प्रदान की थी.

महाराष्ट्र की औरंगाबाद पीठ ने 16 फरवरी को मुलुक को 10 दिनों के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी थी. इसके बाद उन्होंने 23 फरवरी को दिल्ली की अदालत का रुख किया था.

Advertising

मुलुक, दिशा रवि और निकिता जैकब पर राजद्रोह और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ की टीम बेंगलुरु से रवि को गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आई थी. दिल्ली की अदालत ने 23 फरवरी को उन्हें जमानत दे दी.





Source link

Advertising