Tomato Price: टमाटर ने बदली किस्मत, महाराष्ट्र के किसान ने कमाए 2.4 करोड़ रुपये

2
Tomato Price: टमाटर ने बदली किस्मत, महाराष्ट्र के किसान ने कमाए 2.4 करोड़ रुपये
Advertising
Advertising

Tomato Price: टमाटर ने बदली किस्मत, महाराष्ट्र के किसान ने कमाए 2.4 करोड़ रुपये

नई दिल्ली:टमाटर की कीमत (Tomato Price) में हाल में काफी तेजी आई है और कई शहरों में तो यह 300 रुपये किलो तक पहुंच गया। इसने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़कर रख दिया है लेकिन साथ ही कई किसानों की किस्मत भी बदलकर रख दी है। दिल्ली में रविवार को टमाटर की कीमत 178 रुपये किलो थी जो एक जनवरी की तुलना में 700 परसेंट से भी अधिक है। भारी बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई में कमी आई है जिससे इसकी कीमत में भारी इजाफा हुआ है। हालत यह है कि सरकार को सब्सिडी पर टमाटर बेचना पड़ रहा है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। लेकिन टमाटर की कीमत में अचानक आई तेजी से कई किसानों की जबरदस्त कमाई हुई है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में पुणे के किसान ईश्वर गायकर टमाटर की खेती से इस साल अब तक 2.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं। पिछले साल उन्होंने 15 लाख रुपये कमाए थे। ईश्वर और उनकी पत्नी सोनाली जुनार के करीब स्थित 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं। उनके खेतों में 60 से 70 मजदूर काम करते हैं। उस इलाके में गायकर दंपति टमाटर के सबसे बड़े सप्लायर हैं। ईश्वर ने कहा कि डेढ़ महीने पहले टमाटर 2.5 रुपये किलो बिक रहा था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। सप्लाई कम है और डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। 2021 में उन्हें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।

Advertising

Tomato Price Today: आम आदमी को मिली राहत! बाजार में आ गया सस्ता टमाटर, जानिए कहां और कितने रुपये में मिलेगा

Advertising

क्यों बढ़ी कीमत

गायकर दंपति ने हाल के हफ्तों में करीब 350 टन टमाटर की सप्लाई की है और जल्दी ही 150 टन और सप्लाई की उम्मीद कर रहे हैं। वे हर साल अपनी जमीन पर टमाटर की तीन फसल उगाते हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सप्लाई बाधित हुई है। इससे टमाटर ही नहीं बल्कि दूसरी सब्जियां भी महंगी हुई हैं। सरकार ने देश के कई शहरों में सब्सिडी पर टमाटर बेचने शुरू कर दिए हैं। इससे कीमत में कुछ गिरावट आई है लेकिन अब भी यह बहुत ज्यादा है। अमूमन जुलाई-अगस्त में टमाटर की कीमत बढ़ जाती है लेकिन इस बार इसमें काफी तेजी आई है।

ट्रक मूवमेंट में सुधार से आने वाले दिनों में टमाटर की सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है। इससे टमाटर की कीमत में कमी आएगी। लेकिन फिलहाल कुछ किसानों की मौज हो गई है। गुजरात में सूरत के किसान महेंद्र निकम ने कहा, ‘मेरी फसल को कभी भी इतनी ज्यादा कीमत नहीं मिली। दो महीने पहले कीमत इतनी कम थी कि किसानों को अपनी फसल फेंकनी पड़ी थी या मवेशियों को खिलानी पड़ी थी। लेकिन आज स्थिति बदल गई है।’ निकम को एक किलो टमाटर के 130 रुपये मिल रहे हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News

Advertising