ये है पांच सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल वॉलेट्स

216

क्या है मोबाइल वॉलेट

मोबाइल वॉलेट मोबाइल में खोले जाने वाले बैंक खाते की तरह है। इंटरनेट की सहायत से बनाए जाने वाले अन्य खातों की तरह यह भी एक वर्चुअल खाता की तरह ही है जो आपके मोबाइल नंबर लेते समय दिए गए विवरणों के अनुसार ही आपके पैसे को लेन-देन करता है।

पेटीएम (PTM)

पेटीएम की शुरुआत के वक्त इससे सिर्फ मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच प्लान और बिल पेमेंट किया जा सकता था। इसके बाद फरवरी 2014 में कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा। इसके अलावा शॉपिंग, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और फूड क्षेत्र की भी कई कंपनियों से पेटीएम की साझेदारी है। नोटबंदी से paytm  बहुत लोकप्रिय बन चूका है और यह 24 x 7 सेवा भी देता है। गौर करने वाली बात यह है कि पेटीएम अकेला ऐसा मोबाइल वॉलेट है जो आईआरसीटीसी (IRCTC) पर बुकिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही ये मेट्रो रिचार्ज फैसिलिटी भी देता है।

चलिए देखते है paytm से हम क्या क्या कर सकते है।

  •  Mobile Recharge और Bill payment
  • Electric bill payment
  • DTH Recharge
  • Taxi auto के पैसे चुकाना
  • Medical shop, किराणा payment
  • Movie Tickit Booking
  • Landline and All bill payment
  • Bus ticket Booking
  • Hotel Restaurant Booking
  • Railway booking
  • किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते है।

BHIM

अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें की भीम ऐप को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 29 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया था और  भीम ऐप का पूरा नाम (Bharat Interface For Money) रखा गया है यह भारतीय यूजर को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है और इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसको आप ऑफलाइन  भी यूज़ कर सकते हैं और ऑनलाइन भी। इस आप Offline से *99 # डायल कर के चला सकते है।

चलिए देखते है Bhim apps के जरिये हम क्या क्या कर सकते है।

  • आप अपने fingerprints के द्वारा भी bill का भुगतान कर सकते है।
  • can and pay Facility से यह पेमेंट को सरल और fast बनाता है।
  • इसमें हम हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी और English का भी प्रयोग कर सकते है।
  • आप इसमें अपना bank balance भी claque कर सकते है।
  • bhim apps लगभग 31+ National Bank को support करता है।
  • एक Transition में 10000 और 24 घंटे में 25000 हजार तक रुपये आप transfer कर सकते है।

Mobikwik

मोबिक्विक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक का इस्तेमाल भी मोबाइल रीचार्ज और बिल पेमेंट के लिए किया जाता है। मोबिक्विक की वेबसाइट पर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पार्टनर के लिए कैशबैक ऑफर का एक सेक्शन है। मोबिक्विक पर भी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए टॉप अप किया जा सकता है। इसके अलवा मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के इस्तेमाल के साथ ही आप अपने दोस्तों और परिवार के बीच पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं। मोबिक्विक वॉलेट में एक कैलेंडर महीने में अधिकतम 10,000 रुपये एड किये जा सकते हैं।

चलिए देखते है Mobikwik के जरिये हम क्या क्या कर  सकते है

  • 50 हज़ार तक की रक्कम बस हम चंद सेकंड में भेज सकते है।
  • DTH Recharge , Mobile Recharge
  • Landline bill , Electric Bill , Gas Bill
  • Data card Recharge
  • Life insurance policy
  • यह आप को cash back का ऑफर भी देता है।
  • शॉपिंग में आप को पॉइंट मिलते है और पॉइंट का रूपांतर पैसो में हो जाता है।

Oxigen wallet (ऑक्सीजन वॉलेट)

ऑक्सीजन वॉलेट से यूजर टॉप-अप कर मोबाइल डेटा रीचार्ज, डीटीएच और डेटा कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं। इस आपसे में आप को minimum balance को कोई सिमा नहीं है।यूजर ऑक्सीजन वॉलेट का इस्तेमाल कर किसी बैंक अकाउंट में सीधे पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इस ऐप से यूजर को किसी सर्विस का इस्तेमाल करने पर रिवार्ड पॉइंट भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल वो पार्टनर वेबसाइट पर खरीददारी के लिए कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ऑक्सीजन वॉलेट में अधिकतम 10,000 रुपये तक का बैलेंस हो सकता है। एक दिन में अधिकतम 5,000 रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है जबकि एक महीने में 10,000 रुपये तक का।

वोडाफोन एम-पैसा

वोडाफोन एम-पैसा भारत का सबसे बड़ा कैश आउट नेटवर्क होने का दावा करता है। वॉलेट का दावा है कि देशभर में इसके 85,000 से ज्यादा एम-पैसा एजेंट हैं। इसकी इनबिल्ट आईएमपीएस सर्विस के जरिए बैंक या किसी मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन अलग-अलग स्लैब के लिए अगल चार्ज लगता है जैसे- अगर आप किसी बैंक अकाउंट या एम-पैसा अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर करते हैं तो आपके 38 रुपये शुल्क देना होगा। डीटीएच और प्री-पेड रीचार्ज एम-पैसा से मुफ्त में किए जा सकते हैं।बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट के लिए एम-पैसा काफी काम का है क्योंकि इससे आप अपने वर्चुअल बैलेंस को बिना किसी ज्यादा कठिनाई के कैश में बदल सकते हैं।

यहां देखे लिंक:- 

https://www.youtube.com/watch?v=PH_xH5AeuYc&feature=youtu.be