पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की नरमदिली, अपने इस भाव से जीत लिया सबका दिल

179

गुरूवार 31 मई को क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में वेस्‍टइंडीज और वर्ल्‍ड इलेवन के बीच एक टी 20 मैच खेला गया |आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है ,लेकिन वेस्‍टइंडीज और वर्ल्‍ड इलेवन के बीच खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड इलेवन का नेतृत्व किया |हालांकि अफरीदी की वर्ल्ड इलेवन वेस्‍टइंडीज से 72 रनों से हार गई |

टीम हारी लेकिन गए अफरीदी
गुरुवार को लंदन में वेस्‍टइंडीज और वर्ल्‍ड इलेवन के बीच खेले गए मैच में अफरीदी की टीम 72 रनों से हार गयी |लेकिन अफरीदी के एक भाव ने सबका दिल जीत लिया |अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय पारी में अफरीदी ने 11 रन बनाये |आपको बता दें कि शहीद अफरीदी ने तूफान राहत कोष में अपने फाउंडेशन की तरफ से 20 हजार डॉलर दान करके वहां मजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया |अफरीदी ने कहा ; कि वह इस सम्मान को ताउम्र याद रखेंगे |उन्होंने कहा, ‘मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा |यह सब क्रिकेट के मक्का में हुआ है और यह बहुत मायने रखता है| आपको बता दें कि लोड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है |

shahid afridi was given guard of honour during wi world xi match 1 news4social -

स्‍टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए खेला गया मैच
साल 2017 में वेस्टइंडीज में भयंकर तूफ़ान आने से ,कई स्टेडियम क्षतिग्रस्त हो गए थे |इन्ही स्‍टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए इस मैच का आयोजन किया गया था |ये एक चैरिटी मैच था ,जिसमे सभी खिलाडियों ने अपने -अपने मैच फीस का हिस्सा रहत कोष को दान दिया |

shahid afridi was given guard of honour during wi world xi match 5 news4social -

अफरीदी से एक सवाल पुछ  कर खुद ही हंसने लगे नासिर हुसैन
दरअसल अफरीदी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है |लेकिन उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा पहले भी कई बार की है ,लेकिन हर बार उन्होंने दोबारा वापिसी की |इसी पर चुटकी लेते हुए नासिर ने उनसे पूछ लिया कि आखिर उनका वापिसी करने का इरादा कब है |बता दें ,कि यह सवाल पूछते हुए नासिर खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे |

shahid afridi was given guard of honour during wi world xi match 4 news4social -