सरकार ने पूरे किये सत्ता में चार साल ,विपक्षी नेता ने चुटकी ले कहा -मेरा भाषण मेरा प्रशासन ये है पीएम का हाल

148

सरकार के चार साल पूरे
चार साल पहले आज ही के दिन यानी 26 मई 2014 को भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र दामोदार मोदी ने अपने कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी |इसी अवसर पर पीएम मोदी की सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियां गिनवाने में लगे हुए है |बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस पूरे देश में इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है | एक ओर जहाँ भारतीय जनता पार्टी जश्न में डूबी है तो वही दूसरी तरफ कर्नाटक में जीत के भी हार जाने वाली बात उन्हें खटक रही होगी | सरकार इस गम को भुला कर अपनीकामयाबी का जश्न मना रहे है तो बातों की तोपे लिए हमले को तैयार है |

congress leader manish tewari targets pm modi says only my rhetoric is my governance 2 news4social -

भाजपा सरकार का सार -भाषण से प्रशासन – मनीष तिवारी
दरअसल भाजपा अपने भाषणों में कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोल रही है| मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि मोदी सरकार के चार साल का सार यही है कि ‘मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है’l कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले चार साल का यही सार है कि ‘मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है’, और सभी मापदंडों सभी चुनौतियों पर मोदी सरकार पूरी तरह से असफल रही है |

congress leader manish tewari targets pm modi says only my rhetoric is my governance 1 news4social -

क्या होगा मोदी का जवाब ?
आज इस उपलक्ष में दिल्ली में संबोधन का कार्य अमित शाह संभल रहे है |तो प्रधानमंत्री खुद उड़ीसा में लोगो को संबोधित करेंगे |ये देखना दिल्चस्प होगा कि अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी मनीष तिवारी के इस ”भाषण से प्रशासन ” वाले बयान पर क्या जवाब देते है |