JDU में शरद यादव के समर्थकों की कमी नहीं?

939

अभी पिछले हफ्ते ही जदयू ने अपनी पार्टी के 21 नेताओं को निकाल दिया था, जो कहा जाता है कि शरद यादव के समर्थक थे। लेकिन शुक्रवार, 25 अगस्त को फिर से जेडीयू ने अपने दो नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्रवाई की गई है। जिसमें जावेद रजा को महासचिव पद पर और बीरेन्द्र कुमार बिधुरी को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देशों पर कार्रवाई की गई है।

बता दें कि नीतीश कुमार जी पार्टी के अंदर से उन सभी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। जो शरद यादव किसी भी तरह से समर्थन दे रहे हैं। लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि शरद यादव का ये कहना कि पार्टी में मेरे समर्थकों की कमी नहीं है ये सही साबित हो रहा है। नीतीश कुमार शरद समर्थकों पर गाज गिराए जा रहे हैं और शरद समर्थक हैं कि पार्टी के अंदर हरेक दिन पैदा हो रहे हैं। इसको लेकर शरद यादव पार्टी पर भी अपना दावा ठोक चुके हैं। लेकिन अभी वो अपने पुराने और नए साथी लालू जी की रैली की बिसात बिछाने में लगे हुए हैं।