गवर्नर के लम्बे भाषण से ऊब गए राष्ट्रपति पर्ची भेज कर रुकवाई स्पीच

190

बीते रविवार (29 अप्रैल ) को मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक कार्यक्रम के सिलसिले में बमोरी में थी l इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद थे l बमोरी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गवर्नर आनंदीबेन पटेल अपने संबोधन में राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं पर चर्चा कर रही थी l इस दौरान आनंदीबेन का संबोधन  काफी लम्बा हो गया l ये देख कर राष्ट्रपति कोविंद ने अपने अंगरक्षक को एक पर्ची थमाते हुए आनंदीबेन तक पहुचने को बोला l इसके बाद, अंगरक्षक ने वो पर्ची ले जाकर राज्यपाल के सामने रख दी , पर्ची पढते ही गवर्नर ने तुरंत अपना भाषण खत्म किया l

ram nath kovind bore in speech 1 news4social -

पर्ची भेजकर रुकवाया भाषण

आपको बता दें ,कि रविवार 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश में दो अहम घटनाएं हुई ,दरअसल गुना में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे l कार्यक्रम में वो निश्चित समय से तकरीबन 20 मिनट पहले पहुंच गये थे , इस दौरान आयोजको ने उन्हें पंडाल के पीछे बैठा दिया  l जहाँ एक तरफ गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल का भाषण इतना लम्बा हो गया की उन्हे रोकने के लिए खुद राष्ट्रपति को पर्ची भिजवानी पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के ही पूर्व राज्यपाल ने अपना भाषण महज 50 सेकंड में ही खत्म कर दिया था l

आए दिन राजनीति में ऐसे दिलचस्प किस्से देखने को मिलते रहते है l कभी नेताओं के अतरंगे बयान तो कभी उनके भाषणl इस घटना के बाद आनंदीबेन पटेल को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ट्रोल भी किया गया l
लगता है आनंदीबेन पटेल की लम्बी बात सुनकर राष्ट्रपति कोविंद थोडा ऊब गये होंगे , खैर बात जो भी हो , लेकिन इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर जम कर सुर्खिया बटोरी l